अ. भा. प्र. स. प्रस्ताव - बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का आह्वान: https://t.co/zJWV86DZhu
">https://t.co/zJWV86DZhu">https://t.co/zJWV86DZhu
— RSS (@RSSorg) March">https://twitter.com/RSSorg/status/1903344719641579536?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2025
आरएसएस की प्रतिनिधि सभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

Bengaluru : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा द्वारा आज शनिवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये जाने की खबर है. आरएसएस ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता से खड़े होने का आह्वान किया है. साथ ही आरएसएस ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : JAC">https://lagatar.in/discussion-in-jac-meeting-south-india-will-not-accept-population-based-delimitation-bjp-protests/">JAC
Leave a Comment