Search

नए साल से आरटीपीसीआर जांच बोकारो में

Bokaro : झारखंड में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी साल जनवरी के दूसरे सप्ताह से आरटीपीसीआर जांच लैब शुरू हो जाएगा. इसके लिए जोर-शोर से काम चल रहा है.

       लैब मशीनें लगाने पर जोर-शोर से चल रहा काम

लैब मशीनें सेक्टर-5 स्थित हेल्थ सेंटर में लगाई जाएगी. लैब लगभग तैयार है, संबंधित मशीनें भी मंगवाई जा चुकी है. केवल मशीनें लगाने बाकी है. उपायुक्त कुलदीप चौधरी लैब स्थल का निरीक्षण भी कर चुके हैं. उसके बाद से कार्य में और तेजी लाई गई. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-food-security-department-will-organize-badminton-tournament/">बोकारो

: खाद्य सुरक्षा विभाग करेगा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp