Search

बोकारो में आरटीपीसीआर किट खत्म, जांच होगी प्रभावित

Dinesh Pandey edited by Baidyanah Jha Bokaro :  कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जांच में तेजी लाने की जरूरत है. ऐन मौके पर जांच किट की किल्लत पड़ जाने से जांच प्रभावित हो सकती है. राज्य मुख्यालय से किट नहीं भेजे जाने पर 8 जनवरी से आरटीपीसीआर जांच नहीं होगी. प्रतिदिन ट्रू नेट कीट 350, रैपिड एंटीजन 3500 और आरटीपीसीआर 6000 किटों की खपत है. इस वक्त महज ट्रू नेट कीट 3000, रैपिड एंटीजन 10000 एवं आरटीपीसीआर 1000 किट उपलब्ध है. इस संबध में सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य मुख्यालय में किट उपलब्ध नहीं होने से आपूर्ति नहीं की जा रही है. एक सप्ताह पूर्व आरटीपीसीआर किट मिला था. किट नहीं भेजे जाने पर जांच प्रभावित होगी. राज्य मुख्यालय में  है किट की कमी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण ट्रू नेट जांच रोक दी गई है. इस संबंध में मुख्यालय ने पत्र भी जारी किया है कि डेड बॉडी एवं आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी मरीजों की जांच के लिए ट्रू नेट का सहारा लिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216374&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : डंपर में लगी आग, ऑपरेटर व हेल्पर घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp