Search

24 अप्रैल तक RU के सभी कॉलेज-ऑफिस बंद, VC ने संक्रमण का चेन तोड़ने को लेकर लिये फैसले

Ranchi: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रांची विश्वविद्यालय - RU की कुलपति कामिनी कौशल ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई. इस दौरान संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कुछ अहम फैसले भी लिए.  इसके अनुसार विश्वविद्यालय कार्यालय, विश्वविद्यालय विभाग, संबद्ध कार्यालय और सभी कॉलेज 24 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं और ऑनलाइन परीक्षाएं जारी रहेंगी.

विभागों के कार्यालय में 50% कर्मचारियों को आने का निर्देश दिया. साथ ही ये यह भी कहा की अतिआवश्यक कार्यों के लिए ही कर्मचारियों को कॉलेज बुलाया जा सकता है.

RU के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को फोन पर उपलब्ध रहने का निर्देश

कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने बैठक में कहा कि सभी शिक्षक, कर्मचारी और विभाग से जुड़े लोग फोन पर हर वक्त उपलब्ध रहें. विद्यार्थियों को अभिभावकों की परिशानियों का समाधान फोन के माध्यम से तुरंत किए जाएं. बैठक में उन्होंने कहा कि साफ-सफाई भी सुनिश्चित करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन भी लगातार करते रहें. सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु आप भी अपने फोन इंस्टॉल करने की सलाह दी गई. कोविड सेल की अगली बैठक 26 अप्रैल को डीन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 11.00 बजे होगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp