Ranchi : अब रांची यूनिवर्सिटी के छात्रों को डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. घर बैठे ही डिग्री मिल जाएगी. इसके लिए रांची यूनिवर्सिटी ने ‘आरयू डिग्री ऐप’ तैयार किया है, जिसे जल्द ही कार्यशील बनाया जाएगा.
कैसे काम करेगा एप
आरयू डिग्री ऐप के माध्यम से छात्र घर बैठे ही डिग्री के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्हें यूनिवर्सिटी या कॉलेज के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आवेदन के लिए छात्रों को मात्र 100 रुपये शुल्क देना होगा. स्पीड पोस्ट के जरिए डिग्री विद्यार्थियों के घर के पते तक भेजी जाएगी.
डिजिटल डिग्री देने की भी कवायद
रांची यूनिवर्सिटी आने वाले समय में डिजिटल डिग्री उपलब्ध कराने की भी तैयारी कर रहा है. रांची यूनिवर्सिटी का यह कदम छात्रों के लिए राहत भरा साबित हो सकता है. बहरहाल एप के क्रियाशील होने से छात्रों को डिग्री प्राप्त करने में समय की भी बचत होगी. साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया से छात्रों को डिग्री प्राप्त करने में आसानी होगी.
Leave a Comment