Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन के जीरो अटेंडेंस वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दे दी गई है. पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों का जीरो अटेंडेंस के कारण परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया गया था. विद्यार्थियों के आग्रह के बाद विभाग के निदेशक ने मंगलवार को फॉर्म भरने का निर्देश दे दिया है. इसके लिए लिए परीक्षा से पहले 10 दिन क्लास करवाया जाएगा. इसके लिए शपथपत्र लिया गया है. फॉर्म भरने से लगभग 13 विद्यार्थी है. स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन के निदेशक डॉ. बीपी सिन्हा ने कहा कि जिनका जीरो अटेंडेंस है, उसको परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दे दी गयी है. इसके लिए सभी विद्यार्थियों से शपथपत्र लिया गया है. परीक्षा से पहले 10 दिन का क्लास करवाया जाएगा. उसके बाद ये परीक्षा में बैठ पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- लातेहार: किशोरी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस