Ranchi : रांची विश्वविद्यालय ने 2 प्रिंसिपल व 15 सहायक प्राध्यापक का ट्रांसफर कर दिया है. डोरंडा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीपी वर्मा को बीएन जालान कॉलेज सिसई का प्रिंसिपल बनाया गया है. महिला कॉलेज गुमला की प्रिंसिपल डॉ. समशुन नेहार को केओ कॉलेज गुमला का प्रिंसिपल बनाया गया है. पीजी डिपार्टमेंट बॉटनी के असिस्टेंट प्रोफेसर कुणाल कंदील को मांडर कॉलेज, मांडर का प्रोफेसर इंचार्ज, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट कॉमर्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निजामुद्दीन जुबेरी को केसीबी कॉलेज बेड़ो का प्रोफेसर इंचार्ज, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट इंग्लिश के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार शर्मा को डोरंडा कॉलेज रांची का प्रोफेसर इंचार्ज, केओ कॉलेज गुमला के असिस्टेंट प्रोफेसर को महिला कॉलेज गुमला का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया गया है. इन सभी को फाइनेंशियल पावर भी दिया गया है. एसएस मेमोरियल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आजाद अहमद को यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ उर्दू, सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि भूषण साहू को केसीबी कॉलेज, सिमडेगा कॉलेज के आलोक कुमार को जेएन कॉलेज धुर्वा, बीएस कॉलेज लोहरदगा के असिस्टेंट प्रोफेसर वासुदेव हास्सा को बिरसा कॉलेज खूंटी, केओ कॉलेज गुमला के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिलीप प्रसाद को बीएन जालान कॉलेज सिसई, मारवाड़ी कॉलेज रांची के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास कुमार को यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ होम साइंस के डॉ. मीनाक्षी अखौरी को रांची महिला कॉलेज, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ होम साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनुमति कुमार को रांची महिला कॉलेज, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ़ होम साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर आशा ईएम टोप्पो को मारवाड़ी कॉलेज में ट्रांसफर किया गया है. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-notorious-naxalite-tunesh-oraon-arrested-from-chhattisgarh-5-others-also-arrested/">गढ़वा
: कुख्यात नक्सली टुनेश उरांव छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, 5 अन्य भी दबोचे गये [wpse_comments_template]

आरयू ट्रांसफर पोस्टिंग : डॉ. बीपी वर्मा बीएन जालान कॉलेज व डॉ. समशुन नेहार गई केओ कॉलेज गुमला
