Lagatar desk : टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' तीन महीने की रोमांचक जर्नी के बाद आखिरकार शो को अपना विनर मिल गया है .शो के ग्रैंड फिनाले में देबिना बनर्जी–गुरमीत चौधरी को मात देकर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
EXCLUSIVE 🚨 #RubinaDilaik & #AbhinavShukla Wins Pati Patni Or Panga#PatiPatniAurPanga pic.twitter.com/Xfxhr53TFa
— Bigg Boss Insider (@BB19Insider) November 16, 2025
टॉप 4 में रही ये जोड़ियां
15 नवंबर 2025 को शो ने अपने टॉप 4 का ऐलान किया था, जिसमें शामिल थे रुबीना दिलैक – अभिनव शुक्ला ,स्वरा भास्कर – फहद अहमद , देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी . गीता फोगट – पवन कुमार 16 नवंबर को हुए फिनाले में बाकी तीन जोड़ियों को पछाड़ते हुए रुबीना–अभिनव ने जीत की राह बनाई.
फिनाले में दो दिग्गज जोड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला
फाइनल मुकाबला *रुबीना–अभिनव और देबिना–गुरमीत के बीच हुआ. इस टास्क में पति-पत्नी को बिना शब्दों का उपयोग किए, सिर्फ इशारों की मदद से 10 सवालों के सही जवाब गेस करवाने थे.इस बेहद चुनौतीपूर्ण टास्क में रुबीना और अभिनव ने शानदार तालमेल दिखाते हुए जीत हासिल की.
सेलिब्रेशन मोड में था ग्रैंड फिनाले
फिनाले एपिसोड पूरी तरह सेलिब्रेशन मूड में शूट किया गया.शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने माहौल को मज़ेदार बनाए रखा.कई पॉपुलर टीवी जोड़ियां जैसे
हिना खान–रॉकी सुदेश लहरी–ममता लहरी
अविका गौर–मिलिंद भी खास मेहमान के तौर पर शामिल हुईं.वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय ने भी अपनी मौजूदगी से शो में तड़का लगाया.
फैंस में खुशी की लहर
तीन महीने के सफर के बाद आखिरकार शो को अपना विनर मिल गया है.रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जीत ने फैंस को बेहद खुश कर दिया है.फैंस का कहना है कि इस कपल की शानदार केमिस्ट्री न केवल रियल लाइफ में बल्कि हर टास्क में भी साफ नजर आई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment