Search

Aly Goni और Jasmin Bhasin के गाने पर Rubina और Abhinav ने किया जबरदस्त डांस

LagatarDesk: BiggBoss14 के कंटेस्टेंट रहे Aly Goni और Jasmin Bhasin का गाना ‘तेरा सूट’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस गाने को Tony Kakkar ने गाया है. लोगों ने दोनों की केमेस्ट्री को गाने में खूब पसंद किया है. अब हाल ही में Rubina Dilaik और Abhinav Shukla ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो इसी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को उनका ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने तो ये भी तक लिखा- ‘ये ऑरिजनल गाने से बेहतर है’. Abhinav Shukla और Rubina Dilaik भी एक गाने में साथ नजर आने वाले हैं. गाने का नाम है- ‘मरजानेया’. ये गाना 18 मार्च को रिलीज होगा. इसे भी पढ़ें: Corona">https://lagatar.in/corona-update-corona-patients-started-growing-again-in-bokaro-4-new-patients-were-found-on-friday/36949/">Corona

update : बोकारो में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, शुक्रवार को 4 नये मरीज मिले
https://www.instagram.com/reel/CMR5MJ7pQEE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CMR5MJ7pQEE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

Rubina को मिल रहे हैं म्यूजिक वीडियो के ऑफर

BiggBoss14 जीतने के बाद से ही Rubina Dilaik को इंडस्ट्री से काफी ऑफर्स मिल रहे हैं. वे इन दिनों काफी बिजी हैं. हाल ही में उनको फोटोशूट कई इंटरव्यूज देते देखा गया है. एक इंटरव्यू के दौरान Rubina ने अपने काम को लेकर कई खुलासे किये हैं. जहां उन्होंने काफी सारे टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो के ऑफर मिलने की बात कही है. BiggBoss में जब Paras Chabra कि एंट्री Devoleena Bhattacharjee के कनेक्शन के तौर पर हुई थी. लेकिन उन्होंने इस बात कि पहले दिन से ही पुष्टि कर दी थी कि वे Rubina के फैन हैं. BiggBoss के फाइनल टास्क के दौरान Paras Chabra ने Rubina Dilaik को जिताया था. हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/ोवपगीहवग.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

म्यूजिक वीडियो में Abhinav संग नजर आयेंगी Rubina

Rubina और Paras दोनों ही पहली बार एक-दूसरे के साथ काम करते दिखेंगे. इसके अलावा आपको बता दें Rubina Dilaik के पति Abhinav Shukla ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे Rubina के साथ जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दे सकते हैं. माना जा रहा है कि इसकी अनाउंसमेंट Abhinav Shukla जल्द ही करेंगे. इसे भी पढ़ें: प्रोफेसरों">https://lagatar.in/students-lock-out-in-jj-college-to-protest-transfer-of-professors/36940/">प्रोफेसरों

के ट्रांसफर के विरोध में विद्यार्थियों ने जेजे कॉलेज में की तालाबंदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp