Search

रुचि सोया की शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 31 फीसदी प्रीमियम पर शेयर की लिस्टिंग

LagatarDesk : बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गये. रुचि सोया के शेयरों की लिस्टिंग प्राइस बैंड से 31 फीसदी प्रीमियम पर हुई. इस तरह रुचि सोया के शेयर 855 रुपये पर लिस्ट हुई. रुचि सोया के शेयर 9 बजकर 15 मिनट में बीएसई पर 855 रुपये पर ओपन हुआ था. हालांकि थोड़े देर में ही यह 885 रुपये के लेवल पर ट्रेड करने लगा.

रुचि सोया के निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न

बता दें कि रुचि सोया के एफपीओ का प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को एक लॉट के लिए 13,650 रुपये लगाने पड़े थे. इसकी लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई. ऐसे में एफपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. एक लॉट में शेयर अलॉटमेंट वालों को 4000 रुपये से ज्यादा का फायदा है.

बाबा रामदेव ने घंटा बजाकर कराई नये शेयर की लिस्टिंग

रुचि सोया के नये शेयरों की लिस्टिंग में बाबा रामदेव खुद दलाल स्ट्रींट बीएसई के ऑफिस पहुंचे थे. उनके साथ उनके सहयोगी स्वामी बालकृष्ण भी मौजूद रहे. बाबा रामदेव ने पारंपरिक रूप से घंटा बजाकर कंपनी के नये शेयर की लिस्टिंग पूरी कराई. कंपनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होना है. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-convenes-cabinet-meeting-will-address-the-country-in-the-evening-tweeted-information/">पाकिस्तान

: इमरान खान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, शाम को करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर दी जानकारी

कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 30 हजार करोड़ पर पहुंचा

नये शेयरों की लिस्टिंग के साथ ही रुचि सोया कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 9 जून 2021 को कंपनी के शेयरों की कीमत 52 हफ्ते के उच्च स्तर 1,377 रुपये पर पहुंच गयी थी. वहीं 22 अप्रैल 2021 को यह 619 रुपये के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया था.  बता दें रुचि सोया का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके एफपीओ को 3.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को खुला था. जो 28 मार्च को बंद हुआ. इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/rbi-did-not-change-policy-rates-for-the-11th-time-in-a-row-repo-rate-remained-at-4-percent/">आरबीआई

ने लगातार 11वीं बार पॉलिसी रेट्स में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी बरकरार

2019 में बाबा रामदेव ने खरीदी थी रुचि सोया

गौरतलब है कि पतंजलि ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल करीब 98.90 फीसदी हिस्सेदारी है. अगले तीन सालों में प्रमोटर को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 75 फीसदी लानी है. इसे भी पढ़े : केंद्र">https://lagatar.in/central-governments-plan-ready-it-will-not-be-easy-now-to-save-income-tax-by-telling-agriculture-as-a-profession/">केंद्र

सरकार की योजना तैयार! खेती को पेशा बताकर आय कर बचाना अब आसान नहीं होगा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp