रुचि सोया के निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न
बता दें कि रुचि सोया के एफपीओ का प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को एक लॉट के लिए 13,650 रुपये लगाने पड़े थे. इसकी लिस्टिंग 855 रुपये पर हुई. ऐसे में एफपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है. एक लॉट में शेयर अलॉटमेंट वालों को 4000 रुपये से ज्यादा का फायदा है.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/Ta3Czp6bVf">pic.twitter.com/Ta3Czp6bVf
| Mumbai: Ruchi Soya Industries Limited FPO shares hit the market. Visuals from Bombay Stock Exchange where Yog Guru Ramdev, Acharya Balkrishna and others are present at the FPO listing ceremony. pic.twitter.com/Ta3Czp6bVf
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1512277225269514244?ref_src=twsrc%5Etfw">April
8, 2022
बाबा रामदेव ने घंटा बजाकर कराई नये शेयर की लिस्टिंग
रुचि सोया के नये शेयरों की लिस्टिंग में बाबा रामदेव खुद दलाल स्ट्रींट बीएसई के ऑफिस पहुंचे थे. उनके साथ उनके सहयोगी स्वामी बालकृष्ण भी मौजूद रहे. बाबा रामदेव ने पारंपरिक रूप से घंटा बजाकर कंपनी के नये शेयर की लिस्टिंग पूरी कराई. कंपनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होना है. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-convenes-cabinet-meeting-will-address-the-country-in-the-evening-tweeted-information/">पाकिस्तान: इमरान खान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, शाम को करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर दी जानकारी
कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 30 हजार करोड़ पर पहुंचा
नये शेयरों की लिस्टिंग के साथ ही रुचि सोया कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 9 जून 2021 को कंपनी के शेयरों की कीमत 52 हफ्ते के उच्च स्तर 1,377 रुपये पर पहुंच गयी थी. वहीं 22 अप्रैल 2021 को यह 619 रुपये के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया था. बता दें रुचि सोया का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके एफपीओ को 3.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को खुला था. जो 28 मार्च को बंद हुआ. इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/rbi-did-not-change-policy-rates-for-the-11th-time-in-a-row-repo-rate-remained-at-4-percent/">आरबीआईने लगातार 11वीं बार पॉलिसी रेट्स में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी बरकरार
2019 में बाबा रामदेव ने खरीदी थी रुचि सोया
गौरतलब है कि पतंजलि ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल करीब 98.90 फीसदी हिस्सेदारी है. अगले तीन सालों में प्रमोटर को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 75 फीसदी लानी है. इसे भी पढ़े : केंद्र">https://lagatar.in/central-governments-plan-ready-it-will-not-be-easy-now-to-save-income-tax-by-telling-agriculture-as-a-profession/">केंद्रसरकार की योजना तैयार! खेती को पेशा बताकर आय कर बचाना अब आसान नहीं होगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment