Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कैदी वार्ड में इलाजरत कैदियों ने जमकर हंगामा किया है. जानकारी के मुताबिक, वार्ड में पानी नहीं आने से नाराज कैदियों का आक्रोश फूट पड़ा. इस दौरान सभी कैदी एक स्वर में प्रबंधन से बातचीत करने के लिए जोर दे रहे थे. प्रबंधन से बात नहीं होने पर नाराज कैदियों ने सुबह का नाश्ता भी नहीं लिया है.
इसे भी पढ़ें –पतरातू नलकारी नदी हादसा : अब तक चार लोगों के शव बरामद, तेज बहाव में बही थी कार और बाइक
कैदी वार्ड में भर्ती है 21 मरीज
रिम्स के कैदी वार्ड में राज्य के विभिन्न जेल से आए 21 कैदी भर्ती हैं. इनमें 19 पुरुष और 2 महिला कैदी हैं. जिनका इलाज अस्पताल के विभिन्न विभागों में चल रहा है. कैदियों ने कहा कि वार्ड में लगा आरओ मशीन से गंदा पानी आता है. ऐसे में हम सभी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
कैदी वार्ड में हैं कई खामियां
रिम्स के बेसमेंट में स्थित कैदी वार्ड के खिड़की में लगा शीशा भी टूटा हुआ है. जिस वजह से वार्ड के अंदर बारिश का पानी आ जाता है. साथ तेज हवा चलने पर भी परेशानी होती है.
इसे भी पढ़ें – पुतिन के सलाहकर अलेक्जेंडर डुगिन बच गये, कार बम धमाके में मारी गयी बेटी दारिया, टोयोटा लैंड क्रूजर स्टार्ट करते ही हुआ धमाका
क्या कहते हैं रिम्स के जिम्मेदार
वहीं इस मामले पर रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव ने कहा कि चक्रवात के कारण हुई आंधी,बारिश से प्रभावित चिकित्सा सेवाओं को व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में इमरजेंसी सेवाएं प्राथमिकता के आधार पर पहले बहाल की जा रही हैं. कैदी वार्ड में भी सेवाएं पूर्व की तरह ठीक कर दी गई हैं. सुबह पानी की कमी की कुछ शिकायत थी जो अब दूर कर दी गई है.
Leave a Reply