पॉक्स पर झारखंड अलर्ट: NHM अभियान निदेशक ने दिया निगरानी बढ़ाने का निर्देश
बच्चे के आंत में थी समस्या, किया गया ऑपरेशन
नवजात का इलाज करने वाले पीडियाट्रिक सर्जरी के डॉ अभिषेक रंजन ने कहा कि बच्चे के आंत में समस्या थी. जिसका ऑपरेशन भी किया गया था और चिकित्सकों की गहन निगरानी में आईसीयू में रखा गया था. उन्होंने कहा कि बच्चे को बार-बार मिर्गी के झटके भी आ रहे थे और हाइपोग्लाइसीमिया की समस्या भी थी. हमने उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई. इसका हमें भी बहुत अफसोस है.परिजनों को समझा-बुझाकर मामला हुआ शांत
नवजात की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर खुद इलाज करने वाले डॉ अभिषेक रंजन पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव घर भेजा. इसे भी पढ़ें – AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIMचीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का [wpse_comments_template]

Leave a Comment