Search

रामनवमी, सरहुल जुलूस को लेकर संसदीय कार्य मंत्री के बयान पर भाजपा विधायकों का हंगामा, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को घेरा

Ranchi : झारखंड विधानसभा में बुधवार को रामनवमी और सरहुल पर्व के जुलूस को लेकर भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने सरकार से सवाल पूछा. उन्होंने जुलूस निकाले जाने या नहीं निकाले जाने को लेकर सरकार से स्टैंड क्लियर करने की मांग की. इसपर संसदीय कार्य मंत्री ने जो बात कहीं, उससे पूरा विपक्ष सदन में हंगामा करने लगा. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-non-teaching-staff-did-not-get-seventh-pay-scale-proposals-sent-to-hrd/">चाईबासा

: कोल्हान विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नहीं मिला सातावां वेतनमान, एचआरडी को भेज चुके प्रस्ताव

सरकार अभी लॉ एंड आर्डर को देख रही

आलमगीर आलम ने कहा कि मनीष जायसवाल ने उन्हें पहले ही आवेदन दिया हुआ है. सरकार सभी धर्मों के आस्था को लेकर चलती है. पर्व त्योहार हमारी आस्था और परंपरा है. हालांकि जुलूस को लेकर सरकार अभी लॉ एंड आर्डर को देख रही है. आलमगीर के दिये जबाव पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही सहित विपक्ष के कई विधायक हंगामा करने लगे. भानु प्रताप ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-old-man-murdered-by-thrashing-anothers-condition-critical-police-engaged-in-investigation/">गढ़वा

: पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

भाजपा विधायक तमाशा कर रहे - बंधु तिर्की 

संसदीय कार्य मंत्री के जवाब देने ठीक बीच में विपक्ष के हंगामे को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक ने भाजपा विधायकों को घेरने से पीछे नहीं रहे. जेएमएम सुदिव्य कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक संसदीय कार्य के गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि जब संसदीय कार्य मंत्री जवाब दे रहे हैं तो भाजपा विधायक तमाशा कर रहे है. इसे भी पढ़ें - लालू">https://lagatar.in/aiims-refuses-to-admit-lalu-yadav-went-to-delhi-on-tuesday/">लालू

यादव को एडमिट करने से एम्स ने किया इनकार, मंगलवार को गये थे दिल्ली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp