Search

बालू पर बवाल- सरकार माफिया को संरक्षण देना बंद करेः विरंची, जेएसएलपीएस ठेकेदार हो गया हैः भानु

Ranchi : बालू के मुद्दे पर मंगलवार को विपक्ष ने खूब हंगामा किया. विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने कहा कि राज्य में बालू की लूट हो रही है. सरकार बालू माफिया को संरक्षण देना बंद करे. विपक्ष ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए गंभीर आरोप लगाये. प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे, हाउस को आर्डर में नहीं आता देख स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी थी. इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/4-districts-of-the-state-will-remain-the-hottest-todaypeople-will-have-trouble/38069/">राज्य

के 5 जिले आज रहेंगे सबसे गर्म, लोगों को होगी परेशानी

राज्य में बालू की लूट हो रहीः बिरंची

मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने बालू का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में बालू की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि 2017 में सरकार ने बालू को लेकर दो नियम बनाये थे. निजी उपयोग तथा व्यावसायिक उपयोग के लिए. निजी उपयोग के लिए बालू का उठाव निशुल्क था जबकि व्यावसायिक उपयोग के लिए जेएसएलपीएस को जिम्मा दिया गया था. विधायक ने  पूछा कि मंत्री बतायें कि निजी और व्यावसायिक उपयोग के लिए कितने घाट चिह्नित किये गये हैं. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि निजी उपयोग हेतु  235 घाट तथा व्यावसायिक उपयोग के लिए 358 घाट चिह्नित किय़े गये हैं. इस पर बिरंची नारायण ने कहा कि जेएसएलपीए भ्रष्टाचार का अड्डा है. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-swapan-dasgupta-may-get-bjp-ticket-expensive-tmc-asked-to-quit-rajya-sabha-membership/38072/">पश्चिम

बंगाल  : स्वपन दासगुप्ता को भाजपा का टिकट पड़ सकता है महंगा,  टीएमसी ने राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने को कहा

विपक्ष सदन को गुमराह कर रहाः मंत्री

भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र भवनाथपुर में भी बालू के नाम पर गलत हो रहा है. उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस को मैनपावर का टेंडर करने के लिए बुलाया गया था. लेकिन यह ठेकेदार बन गया है. कंपनी बालू उठाकर यूपी भेज रही है. प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है. बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार बालू माफिया को संरक्षण देना बंद करे.  मंत्री बादल पत्रलेख ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष सदन को गुमराह कर रहा है. स्पेसिफिक प्वाइंट बतायें. इसपर बिरंची नारायण ने कहा कि थाना को गाड़ी पकड़ने का अधिकार नहीं है. लेकिन थानों में 3000 से ज्यादा ट्रैक्टरों को थानों में रखा गया है. इसे भी पढ़ें -नक्सलियों">https://lagatar.in/naxalite-conspiracy-failed-seven-landmines-recovered-to-target-police-recovered/38063/">नक्सलियों

की साजिश नाकाम, पुलिस को निशाना बनाने के लिए लगायी गयी सात लैंडमाइंस बरामद

पलामू में सबसे ज्यादा अवैध खनन और तस्करीः सीपी

इस पर विपक्षी सदस्य वेल में आकर विरोध जताने लगे, इस पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष बताये कि किस थाने में कितनी गाड़ी जब्त की गयी है. सीपी सिंह ने कहा कि पलामू में सबसे ज्यादा बालू की तस्करी और अवैध खनन होता है. रात के 10 बजे के बाद बालू और ईंट लदी गाड़ियों से पुलिस 100-100 रुपये वसूल कर उन्हें छोड़ देती है. इसके बाद भारी हंगामा होने लगा. इसे देखते हुए स्पीकर ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-48-patients-found-in-ranchi-states-figure-is-556/38056/">Corona

Update: रांची में मिले 48 मरीज,राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 556

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp