Search

ऋतिक रोशन के महाकाल थाली विज्ञापन पर बवाल, पुजारियों ने जोमैटो को एड हटाने और माफी मांगने को कहा

LagatarDesk : ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी जोमाटो के विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया है. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी इसमें फंस गये हैं. दरअसल जोमेटो के एड में ऋतिक कई शहरों का नाम लेते हैं. इन्हीं में एक विज्ञापन में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर है. इस विज्ञापन में ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगा ली. इस वीडियो को देखने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी इसका विरोध कर रहे हैं. पुजारियों ने ऋतिक के नये एड पर हिदूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. वो जोमैटो और ऋतिक रोशन से विज्ञापन हटाने और माफी मांगने को कह रहे हैं.

महाकाल से नहीं होती है थाली डिलीवर

पुजारियों का आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है. बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है. यह विज्ञापन महाकाल का अपमान करता है और उनके बारे में भ्रामक जानकारी फैलाता है. पुजारियों ने कंपनी और ऋतिक रोशन से यह विज्ञापन हटाने और साथ ही माफी मांगने को कहा है.अगर कंपनी ने माफी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जायेंगे. इसे भी पढ़ें : कपूर">https://lagatar.in/a-little-guest-came-to-the-kapoor-family-sonam-kapoor-gave-birth-to-a-son/">कपूर

खानदान में आया नन्हा मेहमान, सोनम कपूर ने बेटे को दिया जन्म

मंदिर के पुजारी ने कंपनी को दी चेतावनी

उज्जैन महाकाल के पुजारी ने कहा कि जो कंपनी देश के ग्राहकों को वेज और नॉन वेज खाने की ऑनलाइन डिलीवरी करती है, उन लोगों को तत्काल महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए. वरना पुजारी संघ की ओर से पुलिस में शिकायत की जायेगी. पुजारियों का कहना है कि कंपनी ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और हम इसका घोर विरोध करते हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-august-upa-meeting-no-crisis-on-the-government-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 अगस्त।।

ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा पर मंडरा रहे संकट के बादल

इस विवाद के बाद ऋतिक रोशन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसका सीधा असर उनकी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा पर पड़ सकता है. ऋतिक की विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हो रही है. हाल ही में ऋतिक रोशन ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था. जिसके बाद यूजर्स ने ऋतिक रोशन पर अपना गुस्सा निकाला था और विक्रम वेधा को बॉयकॉट करने को कह रहे थे. अब इस विवाद के बाद यूजर्स ऋतिक की फिल्म पर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp