Ranchi : रांची नगर निगम ने रूगड़ीगढ़ा और मधुकम इलाके में बने G+3 आवासों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को आखिरी अल्मीमेटम दिया है. निगम ने नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर मकान खाली करने को कहा है.
कब्जा नहीं हटाने पर होगी सख्त कार्रवाई
निगम ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि यदि 14 अक्टूबर 2025 तक मकान खाली नहीं किए गए, तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान अगर किसी का सामान नष्ट होता है या क्षति पहुंचती है, तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह कब्जाधारियों की होगी.
साथ ही, खाली कराए गए सामान की सुरक्षा और रख-रखाव की कोई जिम्मेदारी नगर निगम नहीं लेगा.
नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जा
नगर निगम के मुताबिक, रूगड़ीगढ़ा और मधुकम में स्थित बहुमंजिला (G+3) आवास निगम की संपत्ति है, जिसे अब तक किसी को वैध रूप से आवंटित नहीं किया गया है. इसके बावजूद कुछ लोगों ने बिना अनुमति के इन आवासों पर कब्जा कर लिया है, जो पूरी तरह अवैध है।.
पहले भी दिया गया था नोटिस
नगर निगम ने इससे पहले 30 जनवरी 2025 को भी इन अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया. इसके बाद निगम ने दूसरी और अंतिम चेतावनी जारी की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment