पोल खुली तो सब सरेंडर करने लगे
बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं, माइंस लेकर गलती हो गयी. हल्ला हुआ तो सरेंडर कर दिये. उनकी पत्नी ने भी गलती से आदिवासी उद्यमी की 11 एकड़ जमीन ले ली. सुना है कि पोल खुली तो वह भी लौटा दिया गया. उधर, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि कहते हैं कि उन्होंने माइंस लिया तो खान विभाग ने गलती से पता में एसडीओ कोठी लिख दिया.अब तो भैंस गईल पानी में - निशिकांत
उधर, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बाबूलाल के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कहा कि किसी की हत्या करने के बाद इनको केवल गलती हो गई, बस इतना ही कहना है. इनको बताने का कोई फ़ायदा नहीं है. अब तो भैंस गईल पानी में ही समझिए. वहीं बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हेमंत सोरेन को अपना असली पता बताना चाहिए. इस पर भी निशिकांत ने बाबूलाल का साथ देते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री का पता ही लापता है. चुनाव ये बाद बिना पता के मुख्यमंत्री का लापता होना तय है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-dhani-kitchen-is-special-for-veg-lovers-a-new-restaurant-opened-near-gaadikhana-in-harmu-road/">रांची: वेज के शौकीनों के लिए खास है धानी किचन,हरमू रोड में गाड़ीखाना के पास खुला नया रेस्टॉरेंट [wpse_comments_template]

Leave a Comment