सत्ता पक्ष ने विपक्ष के स्टैंड पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आपको तकलीफ क्यों हो रही है. इस क्रम में विपक्षी कांग्रेस के सदस्य राज्यसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर गये. सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के वॉकआउट को बाबा साहब का सीधा अपमान बताया.BJP जानबूझकर बाबा साहेब अंबेडकर जी के दिए संविधान को विवादों में लाना चाहती है। BJP बाबा साहेब का अपमान करने में लगी है। : कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष @kharge">https://twitter.com/kharge?ref_src=twsrc%5Etfw">@kharge
">https://t.co/lhonM6gI62">pic.twitter.com/lhonM6gI62
pic.twitter.com/lhonM6gI62
— Congress (@INCIndia) February">https://twitter.com/INCIndia/status/1889197498297909251?ref_src=twsrc%5Etfw">February
11, 2025

राज्यसभा में संविधान और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर भिड़े, सत्ता पक्ष-विपक्ष, कांग्रेस का वॉकआउट

New Delhi : राज्यसभा में आज मंगलवार को शून्यकाल में संविधान और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भिड़ंत देखने को मिली. बता दें कि भाजपा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने संविधान की मूल प्रति पर इलस्ट्रेशन होने का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर संविधान कि प्रतियां हर जगह लहराने को लेकर करारा हमला बोला. इससे विपक्षी सांसद बिदक गये और सत्तारूढ़ दल पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को कंट्रोवर्सी में लाने की कोशिश करार दिया.