Search

अफवाहों से दुबई क्वाइन की कीमतों में हुआ बेतहाशा इजाफा, 24 घंटे में 1114 फीसदी बढ़े दाम

LagatarDesk :  आज के युवा वर्ग Crypto">https://www.bloomberg.com/opinion/articles/2018-01-21/cryptocurrency-markets-aren-t-all-the-same?utm_source=google&utm_medium=cpc&utm_campaign=dsa&utm_term=&gclid=CjwKCAjwzMeFBhBwEiwAzwS8zPebznw2vkzEYRcradta4wRTw8j40bt0esvGsV3eBk-ce5yzVVspFhoC6tEQAvD_BwE">Crypto

Currency के तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई  Crypto Currency की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ. तो कई Crypto Currency की कीमतों में भारी गिरावट आयी. इसी बीच की निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. दुनिया में एक और Crypto Currency की एंट्री हो गयी है. दुबई ने अपना पहला Crypto Currency दुबई क्वाइन (DubaiCoin यानी DBIX) लॉन्च किया है. यह क्वाइन UAE की कंपनी अरेबियनचेन टेक्नोलॉजी ने लॉन्च किया है. अरब देशों का यह पहला क्वाइन है जो पब्लिक ब्लॉकचेन पर आधारित है. इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक अफवाह उड़ी जिसमें दावा किया गया कि यह दुबई की आधिकारिक क्रिप्टोकरेंसी है. इस अफवाह के बाद ही इसकी कीमत में बेतहाशा तेजी आयी.

दुबई की सरकार ने इसे बताया स्कैम

बाजार में खबर के फैलने के बाद वहां की सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि Dubai Coin cryptocurrency को कभी भी आधिकारिक मान्यता नहीं दी गयी है. वहां की सरकार ने इसे एक स्कैम बताया. कहा कि इसका मकसद लोगों की निजी जानकारी चुराना है.

अपवाहों के कारण कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी

फिलहाल यह कुछ चुनिंदा Crypto Currency एक्सचेंज में ही यह ट्रेड कर रहा है. दुबई कॉइन की यह खबर  मार्केट में आते ही तहलका मच गया. इसकी मूल कीमत 0.17 डॉलर थी, लेकिन 24 घंटे में इसकी कीमत बढ़कर 1.13 डॉलर पहुंच गयी. यानी थोड़े ही देर में इसकी कीमत 1114 फीसदी बढ़ गयी. वहीं पिछले सात दिनों में कीमतों में 1018 फीसदी का उछाल आया. वर्तमान समय में इसका मार्केट कैप 4.84 मिलियन डॉलर है.

करेंसी से गुड्स और सर्विस दोनों खरीदी जा सकती

एक बयान आ रहा था कि दुबई क्वॉइन से गुड्स और सर्विस दोनों खरीदी जा सकती है.DubaiCoin का इस्तेमाल बहुत जल्द ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों किया जा सकेगा. इसे दिरहम जो वहां की आधिकारिक मुद्रा है, उसके विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से यह भी दावा किया जा रहा है कि दुबई क्वॉइन की वैल्यू सिटी ऑफ दुबई की तरफ से रेग्युलेट की जाएगी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp