Giridih : झारखंड राज्य के गौरवपूर्ण 25 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से “रन फॉर झारखंड” का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, पुलिसकर्मियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेडियम परिसर से हुआ. प्रतिभागियों ने स्टेडियम से समाहरणालय रोड तक दौड़ लगाई और फिर लौटकर स्टेडियम पहुंचे. चार किलोमीटर की इस दौड़ में सभी प्रतिभागियों ने “मजबूत, शांतिपूर्ण और समृद्ध झारखंड” के निर्माण का संकल्प लिया.
इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि झारखंड की 25वीं वर्षगांठ राज्य के गौरव, एकजुटता और विकास यात्रा का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से राज्य की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.
वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, डीडीसी सहित कई अधिकारी भी दौड़ में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. पूरे कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों में राज्य स्थापना दिवस को लेकर गजब का जोश और गर्व देखने को मिला. गिरिडीह ने एकजुट होकर झारखंड के उज्ज्वल भविष्य का संदेश दिया.
Giridih: झारखंड राज्य के गौरवपूर्ण 25 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से “रन फॉर झारखंड” का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, पुलिसकर्मियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेडियम परिसर से हुआ. प्रतिभागियों ने स्टेडियम से समाहरणालय रोड तक दौड़ लगाई और फिर लौटकर स्टेडियम पहुंचे. चार किलोमीटर की इस दौड़ में सभी प्रतिभागियों ने “मजबूत, शांतिपूर्ण और समृद्ध झारखंड” के निर्माण का संकल्प लिया.
इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि झारखंड की 25वीं वर्षगांठ राज्य के गौरव, एकजुटता और विकास यात्रा का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से राज्य की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.
वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, डीडीसी सहित कई अधिकारी भी दौड़ में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. पूरे कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों में राज्य स्थापना दिवस को लेकर गजब का जोश और गर्व देखने को मिला. गिरिडीह ने एकजुट होकर झारखंड के उज्ज्वल भविष्य का संदेश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment