Palamu : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. डीसी समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई.
यह दौड़ समाहरणालय से शुरू होकर कचहरी, रेड़मा चौक होते हुए जी.एल.ए कॉलेज एथलेटिक्स स्टेडियम में संपन्न हुई. इस दौरान युवा, विद्यार्थी, अधिकारी और स्वयंसेवक पूरे जोश और उमंग के साथ झारखंड के गौरव का संदेश देते हुए दौड़ते नजर आए.
कई युवाओं ने हैप्पी बर्थडे झारखंड इन एडवांस के नारे भी लगाए, जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया. जी.एल.ए कॉलेज पहुंचने पर लड़के और लड़कियों की श्रेणी में क्रमश : प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डीसी और एसपी ने मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर डीडीसी जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, डीआरडीए निदेशक सह जिला खेल पदाधिकारी रतन सिंह, एनडीसी नीरज कुमार सहित कई पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर और सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए.
बता दें कि इस वर्ष झारखंड @25 थीम के तहत जिले में पूरे माह विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में रन फॉर झारखंड के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment