Ranchi : राष्ट्रीय एकता दिवस-2025 के उपलक्ष्य में, झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्यभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम (शुक्रवार) 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के सभी पुलिस थानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को एक विस्तृत निर्देश जारी किया है. निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को अपने-अपने क्षेत्राधिकार के सभी थानों में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करें.इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें.
इसके लिए व्यापक जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि यह आयोजन केवल पुलिस तक सीमित न रहे बल्कि एक जन-आंदोलन का रूप ले सके. कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी साझा करने को कहा गया है. जारी निर्देश के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम का एक संक्षिप्त विवरण, फोटोग्राफ और शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा. इस दौरान उन्हें राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रचारित करने के लिए #RunForUnity और #EktaDiwas हैशटैग का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment