Search

रांची- नई दिल्ली राजधानी व रांची-चोपन एक्सप्रेस को पूर्व की भांति वाया बरकाकाना चले : अंबा प्रसाद

Ramgarh : बरकाकाना स्टेशन परिसर में तिरंगा रोहण समारोह में पहुंची बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने एडीआरएम एससी चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा है. रेलवे विभाग द्वारा रांची- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तथा रांची-चोपन एक्सप्रेस जो पूर्व में रांची से वाया बरकाकाना चलती थी, उस रूट को बदलते हुए वाया टोरी- लोहरदगा होकर चलाने के निर्णय का अंबा ने विरोध किया है. इसे भी पढें - विवादित">https://lagatar.in/kangna-ranaut-embroiled-in-controversies-said-i-will-return-the-padma-shri-first-answer-my-question/">विवादित

बयान पर घिरी कंगना ने रखी शर्त, बोलीं- पद्मश्री कर दूंगी वापस, पहले मेरे सवाल का दें जवाब

अचानक इस रूट को चेंज कर देना  न्यायसंगत नहीं

विधायक अंबा प्रसाद ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे धनबाद डीआरएम के नाम पत्र को एडीआरएम को सौंपते हुए कहा कि बरकाकाना जंक्शन रामगढ़ तथा आसपास के जिलों का सबसे निकटतम एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है.  इस रूट से हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होते रहता है. साथ ही छोटे-छोटे व्यवसाय कर लोग अपना जीविकोपार्जन करते हैं. दूर- दूर से लोग सब्जी इत्यादि बेचने के लिए ट्रेन के माध्यम से आते हैं. इसलिए अचानक से इस रूट को चेंज कर देना कतई न्यायसंगत नहीं है.  उन्होंने रेलवे विभाग से उक्त ट्रेनों को पूर्व की भांति बरकाकाना जंक्शन होकर चलाने की मांग की है. इसे भी पढें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-agitation-front-honored-many-including-padmashree-madhu-mansoori/">झारखंड

आंदोलनकारी मोर्चा ने पद्मश्री मधु मंसूरी समेत कई को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp