बयान पर घिरी कंगना ने रखी शर्त, बोलीं- पद्मश्री कर दूंगी वापस, पहले मेरे सवाल का दें जवाब
अचानक इस रूट को चेंज कर देना न्यायसंगत नहीं
विधायक अंबा प्रसाद ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे धनबाद डीआरएम के नाम पत्र को एडीआरएम को सौंपते हुए कहा कि बरकाकाना जंक्शन रामगढ़ तथा आसपास के जिलों का सबसे निकटतम एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है. इस रूट से हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होते रहता है. साथ ही छोटे-छोटे व्यवसाय कर लोग अपना जीविकोपार्जन करते हैं. दूर- दूर से लोग सब्जी इत्यादि बेचने के लिए ट्रेन के माध्यम से आते हैं. इसलिए अचानक से इस रूट को चेंज कर देना कतई न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने रेलवे विभाग से उक्त ट्रेनों को पूर्व की भांति बरकाकाना जंक्शन होकर चलाने की मांग की है. इसे भी पढें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-agitation-front-honored-many-including-padmashree-madhu-mansoori/">झारखंडआंदोलनकारी मोर्चा ने पद्मश्री मधु मंसूरी समेत कई को किया सम्मानित [wpse_comments_template]

Leave a Comment