Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र कक्षा 10वीं के लाल रूपक नाथ शाहदेव ने आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. उन्हें देश के शीर्ष 100 छात्रों में चुना गया. सीबीएसई ने मान्यता प्राप्त स्कूलों में आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए आर्यभट्ट गणित चैलेंज की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य समस्या-समाधान कौशल, तार्किकता, गणितीय विश्लेषणात्मक सोच, सटीकता और समय प्रबंधन सहित आवश्यक दक्षताओं के विकास को बढ़ावा देना है. मूल्यांकन पद्धति को भी ऐसा स्वरूप दिया गया है, जिससे दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता से छात्रों में प्रसन्नता हो. इस वर्ष प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर लगभग 5000 स्कूलों से लगभग 5,50,000 और दूसरे चरण में 8,590 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दूसरे चरण के सफल समापन पर शीर्ष 100 छात्रों को मेरिट प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छात्रों की उपलब्धि की सराहना की. वहीं प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों की गौरवपूर्ण उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित किया कि डरने की बजाय उन्हें गणित का आनंद लेना चाहिए, क्योंकि यह संख्याओं की जादुई दुनिया है, जिसका व्यवहारिक महत्व है. इसे भी पढ़ें : दूसरा">https://lagatar.in/second-test-england-lost-by-106-runs-bumrah-yashasvi-and-gill-became-heroes/">दूसरा
टेस्ट : इंग्लैंड 106 रनों से हारा, बुमराह, यशस्वी और गिल बने जीत के हीरो [wpse_comments_template]
सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र रूपक ने आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता में किया अभूतपूर्व प्रदर्शन

Leave a Comment