पर्व में हर घर-परिवार और समाज में खुशियां आए, यही मेरी कामना है : हेमंत सोरेन
सीपी सिंह ने 84 करोड़ खर्च करके हरमू नदी को नाला बना दिया- सुदिव्य
परिवहन और नगर विकास विभाग के अनुदान मांग के पक्ष में बोलते हुए जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि 2005 से 2019 तक बीजेपी की सरकार ने नगर विकास विभाग में क्या-क्या किया यह किसी से छिपा नहीं है. घोटालों की लंबी फेहरिस्त है. गड़बड़ियों के 31 मामले हैं, उनके पास जो वो गिना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह ने नगर विकास मंत्री रहते 84 करोड़ रुपये खर्च करके हरमू नदी को नाला बना दिया. नदी के किनारे किन-किन रसूखदारों के घर बने हैं वो भी जांच का विषय है. वहीं जुडको पर सवाल उठाने वाले बीजेपी वाले यह जान लें कि जुडको उनके तात्कालीन महामहिम की ही प्यारी और पोसी हुई कंपनी है.स्मार्ट सिटी में गरीबों के लिए भी हो कुछ व्यवस्था- बंधु
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि नगर विकास विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन करने की जिम्मेवारी नगर निगम, सूडा और जुडको की है. इनकी मॉनिटरिंग करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रांची में बन रहे स्मार्ट सिटी में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. स्मार्ट सिटी में तो उन्हें घुसने भी नहीं दिया जाएगा. इसलिए गरीबों के लिए भी स्मार्ट सिटी में कोई व्यवस्था कराई जाए.जुडको गड़बड़ी का हेडमास्टर है- इरफान
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पंचायतों को जबरदस्ती नगर निगम क्षेत्र में लिया जा रहा है, जबकि पंचायत के लोग निगम में नहीं जाना चाहते. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी आदिवासियों की इतनी ही हितैषी है तो बाबूलाल मरांडी को केंद्रीय मंत्री बना दे. बाबूलाल की स्थिति को देखकर उन्हें बहुत दर्द होता है. इरफान ने कहा कि जामताड़ा और मिहिजाम में भी रांची की तरह होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है जो गलत है. जुडको को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया. कहा कि जुडको गड़बड़ी का हेडमास्टर है. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/under-community-policing-in-garhwa-200-patients-were-treated-medicines-were-also-given-by-setting-up-a-camp/">गढ़वामें सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कैम्प लगाकर 200 मरीजों का इलाज,दवा भी दी गयी

Leave a Comment