माह में एक बार मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जाती है
वहीं जिला स्तर पर डीआरडीए के निदेशक को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, जिसकी समीक्षा अपर मुख्य सचिव द्वारा की जाती है. माह में दो बार मुख्य सचिव एवं माह में एक बार मुख्यमंत्री द्वारा भी योजनाओं की समीक्षा की जाती है. अपर मुख्य सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री अथवा मंत्री के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के समय लाभुकों को आवास की स्वीकृति पत्र अथवा पूर्ण आवास की चाभी लाभुकों को नियमित रूप से देते हैं. इसके अतिरिक्त मनरेगा, एनआरएलएम आदि योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. इसे भी पढ़ें – राजनाथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-warned-pakistan-china-said-if-you-try-to-grab-even-an-inch-of-land-then-will-give-a-befitting-reply/">राजनाथसिंह ने पाकिस्तान-चीन को चेताया, कहा, एक ईंच जमीन भी हड़पने की कोशिश की, तो देंगे करारा जवाब
झारखंड का दल ने किया रायबरेली के बछड़ोवा प्रखंड दौरा
बैठक के बाद इस दल द्वारा लखनऊ जिला के मोहनलालगंज प्रमंडल की नोटोली पंचायत एवं रायबरेली जिला के बछरोवा प्रखंड की भैरवपुर पंचायत में लाभुक, ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों से योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी.दल ने पाया, चार से पांच माह में हो जाते हैं आवास तैयार
दल के द्वारा लाभुकों से मिली जानकारी के अनुसार, आवास पूरे होने में चार-पांच माह का ही समय लगता है, मकान व्यस्थित सुंदर एवं छत ढलाई द्वारा बनाया जाता है. इसे भी पढ़ें – Ranchi">https://lagatar.in/ranchi-trl-net-examinees-created-ruckus-at-the-center-questions-were-asked-in-english/">Ranchi: टीआरएल नेट परीक्षार्थियों ने सेंटर पर किया हंगामा , अंग्रेजी में पूछे गए थे प्रश्न
बेस्ट प्रैक्टिसेज को झारखंड में भी अमल में लाया जायेगा : डॉ मनीष रंजन
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन ने बताया उतर प्रदेश सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की बेस्ट प्रैक्टिसेज को झारखंड राज्य में भी लागू किया जायेगा. आवासों को शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं चार-पांच माह में आवासों को पूर्ण करने पर जोर दिया जोयगा.लखनऊ पहुंचे दाल में थे शमिल
दल में डॉ मनीष रंजन सचिव ग्रामीण विकास विभाग, रामकुमार सिन्हा अपर सचिव, एसपीएमयू रोशन पाट पिंगुवा,श्रीमती श्यामा तथा सरायकेला-खरसाँवा जिला के जिला समन्वयक सत्यवान कुमार सम्मिलित थे. इसे भी पढ़ें – आखिर">https://lagatar.in/after-all-the-king-lost-his-sleep-agriculture-minister/">आखिरबादशाह की नींद टूटी : कृषि मंत्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment