Search

ग्रामीण विकास विकास ने विधायक निधि के लिए 410 करोड़ किये जारी

  • 44 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के लिए 220 करोड़ रुपये
  • 38 विधानसभा क्षेत्र के लिए 190 करोड़ रुपये किये गये जारी
Ranchi :  ग्रामीण विकास विकास ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधायक निधि के 410 करोड़ रुपये जारी कर दिया है. इसमें जनजातीय क्षेत्र उपयोजना के तहत 44 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के लिए 220 करोड़ और अन्य क्षेत्र उपयोजना अंतर्गत 38 विधानसभा क्षेत्र के लिए 190 करोड़ जारी किये गये हैं. राशि की निकासी संबंधित जिलों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी करेंगे. निकासी की गयी राशि संबंधित विधानसभा क्षेत्रवार खोले गये बैंक खाता में रखी जायेगी. कार्यकारी एजेंसी, संवेदक और वेंडर को उनके द्वारा समर्पित मापी पुस्त, विपत्र एवं फोटोग्राफ इत्यादि के जांच के बाद ही राशि का भुगतान होगा. ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन ने इस बात की जानकारी दी.

ग्रामीण विकास सचिव ने दिये निर्देश

  • आवंटित राशि का व्यय विधायकों द्वारा अनुशंसित योजनाओं पर विधायक योजना की गाइडलाइन के तहत किया जाये.
  • निकासी की गयी राशि का खर्च स्थानीय आवश्यकताओं पर आधारित विकासात्मक प्रवृति की टिकाउ परिसंपत्तियों के सृजन पर ही किया जाये.
  • निकासी की गयी राशि के बाद समेकित उपयोगिता प्रमाण पत्र भी हर हाल में जमा करना अनिवार्य होगा.
  • यदि किसी विधानसभा सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र एक से अधिक जिलों में पड़ता है तो उनके द्वारा अनुशंसित योजना की राशि निकासी कर दूसरे जिलों को हस्तांतरित कर दी जायेगी.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp