Search

एक्शन में ग्रामीण विकास मंत्रीः इंजीनियरों को निर्देश, गुणवत्ता में कोई कोताही नहीं

Ranchi : ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्य अभियंता और कार्यपालक अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि रोड निर्माण में गुणवत्ता में कोई कोताही नहीं बरती जाए. अगर इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अभियंताओं के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

केंद्र प्रायोजित योजनाओं का अधिक से अधिक चयन : मंत्री ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि केंद्र प्रायोजित योजना, पीएमजीएसवाई-4, पीएम जनमन के अंतर्गत अधिक से अधिक योजना का चयन कर स्वीकृति कराया जाए. अगर जिन सड़क, पुल निर्माण इन योजनाओं से नहीं हो सके, तो उसे राज्य योजना से चयन की कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp