Search

ग्रामीण श्रम शक्ति स्वविकास हेतु नशाखोरी से दूर रहें : आरके गोप

Kharsawan : राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में "दो दिवसीय अनुसूचित जाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण 12 और 13 नवंबर को खरसावां प्रखंड अन्तगर्त पोटका में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में दिया गया. कार्यक्रम के समापन सत्र में बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है. गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और नशाखोरी जैसी ज्वलंत सामाजिक बुराइयों से इस समाज के लोग वर्षों से ग्रसित हैं. शिक्षा की कमी के कारण इस वर्ग के लोगों में जागरुकता का अभाव है. इसलिए इस समाज के लोगो में गुणात्मक जीवन का औसत दर संतोषजनक नहीं है. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन

राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव
परिणामस्वरूप इस वर्ग के लोग केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं. उन्होंने श्रमिकों के बच्चों को शिक्षित कर बेहतर भविष्य बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया. उन्होंने जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना, ई-श्रम कार्ड निबंधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी. इस कार्यक्रम में कुल 80 महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सदानन्द सत्पथी, बुरुडीह पंचायत समिति सदस्य जयराम नायक, पारा शिक्षक राजकुमार प्रामाणिक, ग्राम प्रधान अशोक कुमार नायक, वार्ड सदस्य आनंद नायक, रेवती नायक, धनंजय प्रमाणिक आदि का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp