Search

ग्रामीण एसपी ने की एससी, एसटी मामलों की जांच

धनबाद : ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन आज बाघमारा थाना पहुंची. बाघमारा थाना के अलावा उन्होंने रामकनाली सहित अन्य थाना में दर्ज एसी एसटी मामलों की जांच भी की. एसी एसटी मामले की शिकायतकर्ता से ग्रामीण एसपी ने जानकारी ली. अम्बे माइनिंग तथा शैली आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा वेतन नहीं दिए जाने के कारण आत्मदाह की घोषणा करने वाले अख्तर हवारी से मिली. उसने ग्रामीण एसपी को बताया कि ड्यूटी करने के बावजूद उसे वेतन नहीं दिया जा रहा है. एसपी ने आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान का प्रयास करेंगी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि विभिन्न थाना में एसी एसटी के मामले थे, जिनका सुपरविजन किया गया. पीड़ित पक्ष से मिलकर जानकारी भी ली गई. यह भी पढ़ें : ग्रामीण">https://lagatar.in/rural-women-will-get-solar-power-pump/">ग्रामीण

महिलाओं को मिलेगा सौर ऊर्जा पंप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp