Search

पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान, विभाग से मिल रहा आश्वासन

Giridih: जिले के सदर प्रखंड के बड़कीटांड के लोग इन दिनों शुद्ध पेयजल">https://hindi.indiawaterportal.org/content/paeyajala-kayaa-haai-saadhana-aura-samasayaa/content-type-page/52913">पेयजल

की समस्या से जूझ रहे है. इस गांव के लोग नाले का दूषित पानी पीने को विवश हैं. पीएचडी के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने जल्द ही गांव में पेयजलापूर्ति बहाल करवाने का आश्वासन दिया है. बताया जाता है कि गांव की महिलाएं सुबह उठकर पेयजल के लिए नदी की ओर चली जाती हैं. नदी में पानी कम होने के कारण चुआं खोदकर पानी जमा करती हैं. तब घर लौटती हैं. दो किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना इस गांव के लोगों की नियति बन गई है. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग लंबे समय से शुद्ध पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है. इसे भी पढ़ें-  10">https://lagatar.in/by-may-10-many-bjp-leaders-including-babulal-will-retire-from-politics-dr-m-tausif/44122/">10

मई तक बाबूलाल सहित बीजेपी के कई नेता लेंगे राजनीति से संन्यास- डॉ एम तौसीफ भाकपा माले की राज्य कमेटी के सदस्य राजेश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार की पूरी व्यवस्था फेल है. आदिवासी बाहुल्य गांव के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बाद भी सरकार चुप है. इसे भी पढ़ें- NBCC">https://lagatar.in/nbcc-recruitment-for-the-post-of-site-inspector-see-update-here/43944/">NBCC

ने साइट इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

चापाकल लगवाया गया है

कार्यपालक अभियंता का कहना है कि गांव में पेयजल के लिए तीन चापाकल और एक कुआं का निर्माण किया गया है. लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण गर्मी में पानी की किल्लत होती है. इसके लिए बड़कीटांड गांव में वाटर सप्लाई योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. जल्द ही गांव में घर-घर जल-नल योजना की शुरुआत होगी. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/youth-hanged-in-koderma-family-informed-police/44120/">कोडरमा

में युवक ने लगायी फांसी, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना https://lagatar.in/palamu-police-reveals-suicide-incident-sister-and-brother-in-law-buried-body/44070/

https://lagatar.in/koderma-a-man-with-banned-meat-arrested-driver-and-sub-driver-reached-jail-bus-seized/44108/

https://lagatar.in/by-may-10-many-bjp-leaders-including-babulal-will-retire-from-politics-dr-m-tausif/44122/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp