Search

हड़िया दारू निर्माण व बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा सम्मानजनक आजीविका का तोहफा

Ranchi :   ग्रामीण विकास सचिव  मनीष रंजन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर  हड़िया दारू बिक्री एवं निर्माण से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिकता पर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से जोड़ने पर बल दिया है. वहीं पूर्व में इस अभियान की लाभुक महिलाओं को भी ससमय सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. पत्र के माध्यम से डॉ. मनीष रंजन ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करने की बात कही है. इसके तहत वैसी महिलाएं, जो हड़िया दारू बिक्री एवं निर्माण से जुड़ी है, उनको प्राथमिकता के आधार पर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से जोड़कर सशक्त आजीविका उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जाना है. ग्रामीण विकास सचिव ने  कहा कि इस अभियान के अंतर्गत मुख्यधारा में लौटीं ग्रामीण महिलाओं की निगरानी, काउंसेलिंग, सहयोग एवं लगातार संवाद कायम रखने  के लिये कार्य पर जोर देने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें-जनजातीय">https://lagatar.in/in-the-name-of-tribal-pride-day-bjp-led-central-governments-new-model-supriyo-bhattacharya/">जनजातीय

गौरव दिवस के नाम पर भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का नया पैंतरा : सुप्रियो भट्टाचार्य

फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण का 15 नवंबर को होगा शुभारंभ

ग्रामीण विकास सचिव ने उपायुक्तों को लिखे पत्र में फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत राज्य स्थपना दिवस के दिन से करने की बात कही है. इस अभियान के दूसरे चरण में वैसी महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाना सुनिश्चित करना है, जो अभी भी हड़िया दारू बिक्री एवं निर्माण कार्यों से जुड़ी हैं. पत्र के मुताबिक पहले चरण में अभियान से जुड़ी  लाभुक महिलाओं के घर भ्रमण कर उनको प्रोत्साहित करना एवं आजीविका सशक्तीकरण के लिये मदद करना भी सुनिश्चित करना है. पत्र के जरिए इस अभियान के लाभुकों को जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़कर राशन कार्ड, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना  एवं प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं से जोड़ना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. दूसरे चरण में चिह्नित महिलाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण से भी जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आमदनी में इजाफा हो सके. ग्रामीण विकास सचिव ने बताया है कि फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के अनुश्रवण के लिये ऑनलाइन डैशबोर्ड विकसित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा 15 नवंबर को किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-जीवन">https://lagatar.in/the-accomplishment-of-life-is-possible-only-through-social-work-avinashdev/">जीवन

की सिद्धि सामाजिक कार्यों से ही संभव : अविनाशदेव

अब तक 14000 से ज्यादा महिलाओं को सशक्त आजीविका से जोड़ा गया

मुख्यमंत्री के निर्देश पर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का क्रियान्वयन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के द्वारा किया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक 14000 से ज्यादा हड़िया दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को सशक्त आजीविका से जोड़ा गया है. इन महिलाओं को सखी मंडल में जोड़कर आजीविका के विभिन्न साधन उपलब्ध कराए गए हैं एवं ब्याजमुक्त लोन के साथ  तकनीकी मदद भी की जाती है. फूलो झानो आशीर्वाद अभियान अंतर्गत लाभुको को दो या दो से अधिक आजीविका के साधनों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp