संविधान में जोड़ी गयी भाषा है, पहली बार कोई सरकार झारखंड में जनजातीय भाषाओं को दे रही विशेष पहचान
शनिवार सुबह से ही परीक्षा फॉर्म भरने का साइट बंद है - छात्र
विद्यार्थियों ने कहा कि शनिवार सुबह से ही रांची विश्वविद्यालय का परीक्षा फॉर्म भरने का साइट बंद है. फॉर्म नहीं भरा पा रहा है. फॉर्म भरने के बाद सबसे अधिक परेशानी पेमेंट करने के दौरान हो रही है. पेमेंट की प्रक्रिया शनिवार सुबह से पूरी तरह से बंद है. इससे लगभग रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 3 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं. विद्यार्थियों ने कहा कि यह रांची विश्वविद्यालय द्वारा हर बार परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के दौरान परेशानियां आती हैं. विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से अतिरिक्त शुल्क लेने के लिए इस तरह की प्रक्रिया को बल देता है. जबकि यह पूरी तरह से गलत है. [caption id="attachment_248976" align="aligncenter" width="600"]alt="RU" width="600" height="400" /> परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान साइट खोलते ही आ रहा एरर[/caption] विद्यार्थियों ने कहा कि लिंक नहीं खुल रहा है और विद्यार्थी परेशान हैं. किसी प्रशासनिक अधिकारी को फोन करने पर प्रशासनिक अधिकारी विद्यार्थियों के फोन तक नहीं उठाते हैं. विद्यार्थियों की मांग है कि तिथि दो दिन आगे बढ़ा दी जाए. नहीं तो परीक्षा फॉर्म भरने की साइट को दुरुस्त की जाए. तभी सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म समय पर भर पाएंगे. इसे भी पढ़ें –राजस्थान">https://lagatar.in/major-accident-in-rajasthans-kota-car-fell-in-chambal-river-nine-people-including-the-groom-died/">राजस्थान
के कोटा में भीषण हादसा, चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment