ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने रूस की राष्ट्रीय एयरलाइन प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी
गुरुवार को यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के जवाब में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस की राष्ट्रीय एयरलाइन एअरोफ़्लोत पर देश में उतरने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. बता दें कि रूसी एयरलाइंस को आमतौर पर एअरोफ़्लोत के रूप में जाना जाता है. यह रूसी संघ की ध्वज वाहक और सबसे बड़ी एयरलाइन है. साल 1923 में शुरू हुई एअरोफ़्लोत दुनिया की सबसे पुरानी सक्रिय एयरलाइनों में से एक है. ब्रिटिश एयरलाइंस पर बैन लगाने को लेकर यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा, बदले की भावना से यह प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि गुरुवार को हमने एअरोफ़्लोत को यूनाइटेड किंगडम के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने और उतरने से रोक दिया था.टिकट की पूरी राशि वापस करेगा ब्रिटिश एयरवेज
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से यूके की उड़ानें रोके जाने के बाद ब्रिटिश एयरवेज ने एक बयान में कहा कि वह रद्द उड़ानों को लेकर अपने यात्रियों को सूचित कर रहा है और टिकट की पूरी धनराशि वापस करेगा. बता दें कि यूके का ब्रिटिश एयरवेज लंदन और मॉस्को के बीच कई उड़ानें संचालित करता है.पोलैंड ने भी रूसी एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद किया
यूक्रेन पर रूस के जोरदार हमले जारी हैं. यूक्रेन के कई सैनिक मारे गए हैं, वहीं यूक्रेनी नागरिक भी अपनी जान बचाने के लिए रास्ते खोज रहे हैं. ज़्यादातर लोग पोलैंड की तरफ भाग रहे हैं. लेकिन पोलैंड ने भी रूसी एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का ऐलान किया है. पोलैंड शुक्रवार आधी रात से ही अपना क्षेत्र बंद कर देगा.इसे भी पढ़ें – 17">https://lagatar.in/17-ias-officers-transferred-waghmare-prasad-krishna-appointed-as-new-dc-of-lohardaga-lagatar-in/">17
IAS अधिकारियों का तबादला, लोहरदगा के नए डीसी बने वाघमारे प्रसाद कृष्ण

Leave a Comment