Search

रूस का ऐलान- यूक्रेन वार्ता को राजी नहीं, अब चौतरफा हमले का आदेश

Moscow : रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब और तेज होने वाली है. रूस ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब उसकी सेना चारों दिशा से हमला करने वाली है. उनके मुताबिक यूक्रेन को बातचीत का जो प्रस्ताव दिया गया था, वो यूक्रेन ने स्वीकार नहीं किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अब यूक्रेन पर हर दिशा से हमला किया जाएगा. उनके मुताबिक रूस ने बातचीत का जो प्रस्ताव दिया था, उसे यूक्रेन ने स्वीकार नहीं किया है. ऐसे में अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

यूक्रेन ने बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है

जारी बयान में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना को आदेश दिया गया है कि वो अपना आक्रमण और तेज करे और अब हर दिशा से हमाल करे. कीव ने बेलारूस में होने वाली बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. कल रूस ने यूक्रेन को बातचीत का एक प्रस्ताव दिया था. उस प्रस्ताव में कहा गया था कि बेलारूस में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. लेकिन अब रूसी रक्षा मंत्रालय दावा कर रहा है कि उस प्रस्ताव को यूक्रेन ने ठुकराया है. इस आरोप पर यूक्रेन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन खतरे की घंटी बज चुकी है. जो रूसी सैनिक यूक्रेन की धरती पर कहर बरपा रहे हैं, अब वो और तेजी से और खतरनाक अंदाज में आक्रमण करने वाले हैं. ऊपर से फरमान मिल चुका है, ऐसे में रविवार का दिन और ज्यादा भयावह हो सकता है. आज ही रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त बमबारी की गई थी.  दो से तीन भीषण ब्लास्ट हुए थे. अब इस ऐलान के बाद स्थिति बद से बदतर की ओर जा सकती है.

अमेरिका ने जेलेंस्की को कीव छोड़ने को कहा था

इधर,  अमेरिका ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से कहा कि वह कीव खाली कर दें, लेकिन उन्होंने अमेरिका के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. रिपोर्ट मुताबिक जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहने की बात कहकर अमेरिकी मदद से इनकार कर दिया है।अधिकारी ने मुताबिक जेलेंस्की ने कहा है कि लड़ाई यहां है और उन्हें टैंक-विरोधी गोला-बारूद की आवश्यकता है, राइड की नहीं.

कीव में संघर्ष हुआ तेज

लगातार 3 दिन से चल रहे इस युद्ध में यूक्रेन की राजधानी कीव में रातभर धमाकों और सड़कों पर घमासान के बाद शनिवार को रूसी सैनिक यहां प्रवेश कर गए. संघर्ष अब तेज हो गया है. वहीं संघर्ष बढ़ने के बीच यूक्रेन के नागरिक अब भूमिगत आश्रयस्थलों को तलाश रहे हैं.

राजधानी कीव में कर्फ्यू

यूक्रेन की राजधानी कीव में बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. राजधानी में 26 फरवरी से शाम 5:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. फिलहाल यह कर्फ्यू 28 फरवरी की सुबह तक लगाया जा रहा है. कर्फ्यू के दौरान सड़क पर आने वाले सभी नागरिक दुश्मन के तोड़फोड़ और टोही समूहों के सदस्य माने जाएंगे. प्रशासन का कहना है कि कृप्या स्थिति को समझकर व्यवहार करें और बाहर न जाएं.

फ्रांस ने जब्त किया रूसी जहाज!

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि फ्रांसीसी समुद्री पुलिस ने शनिवार को एक जहाज को जब्त कर लिया, जिसके बारे में अधिकारियों को संदेह है कि वह यूक्रेन में युद्ध को लेकर यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों से लक्षित एक रूसी कंपनी का है. इसे भी पढ़ें – फेसबुक">https://lagatar.in/facebooks-big-action-russian-media-channels-banned-all-over-the-world/">फेसबुक

की बड़ी कार्रवाई, रूसी मीडिया चैनलों को पूरी दुनिया में किया बैन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp