रूस का दावा, यूक्रेन ने किया अटैक
रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने पहली बार इस तरह के दावे किए हैं. सेना ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:50 बजे एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र से हमारी सीमा के 150 मीटर अंदर एफएसबी चौकी पर हमला किया गया. इसमें चौकी पूरी तरह तबाह हो गई. गोलाबारी में रोस्तोव क्षेत्र में स्थित सैन्य ठिकाना पूरी तरह ध्वस्त हो गया. यह चौकी सीमा पर तैनात सुरक्षा गार्ड इस्तेमाल करते थे. रूसी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक कमरे का शेड दिखाई दे रहा है, जिसकी छत और दीवारें धंसी हुई हैं और एक रूसी झंडा बिखरा पड़ा है. इसे भी पढ़ें – 24">https://lagatar.in/hearing-in-the-matter-of-footpath-shops-of-morhabadi-closed-for-24-days-in-the-high-court-on-february-22/">24दिनों से बंद मोरहाबादी की फुटपाथ दुकानों के मामले में हाईकोर्ट में 22 फरवरी को होगी सुनवाई
रूस ने कहा- हमने 5 यूक्रेनी मार गिराये
रूसी सेना ने एक बयान में कहा, ‘संघर्ष के दौरान यूक्रेन से रूसी सीमा का उल्लंघन कर आने वाले पांच विध्वंसकारियों के एक समूह को उसने मार गिराया है. बयान के अनुसार, यह घटना रोस्तोव क्षेत्र के मित्याकिन्स्काया गांव के पास स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे हुई. इन घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी कि मास्को यूक्रेन की सीमा पर अपने सैन्य जमावड़े को सही ठहराने के लिए बहाना ढूंढ रहा है ताकि वह हमले को अंजाम दे सके.यूक्रेन ने हमले की खबर को फर्जी बताया
हालांकि रूस समर्थित अलगाववादियों के खिलाफ संयुक्त सैन्य अभियान का नेतृत्व कर रहे यूक्रेन के प्रवक्ता पावलो कोवलचुक ने कहा, "रूस रोजाना ऐसी अफवाहें फैला रहा है, ताकि उसे मौका मिल सके. हम उन्हें इससे रोक नहीं सकते और हमारी सेना कभी भी सैन्य चौकियों पर गोलियां नहीं चलाती." उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों पर रूस समर्थक विद्रोहियों के कब्जा कर लेने पर यूक्रेन सेना ने कहा कि हम उनके खिलाफ गोलीबारी और तोपखाने का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-sealed-two-shops-for-not-depositing-rent/">रांचीनगर निगम ने किराया नहीं जमा करने पर दो दुकानों को किया सील [wpse_comments_template]

Leave a Comment