Search

मानवाधिकार परिषद से रूस सस्पेंड, प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 93 वोट, भारत ने बनायी दूरी

Washington : रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग 43वें दिन भी जारी रही. दोनों में से कोई देश झुकने के लिए तैयार नहीं है. इस बीच यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने के संबंध में अमेरिका द्वारा प्रस्तावित कदम पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में गुरुवार को मतदान हुआ. 93 सदस्यों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. भारत ने अपने पुराने रुख की तरह यहां भी मतदान से दूरी बनाए रखी. 24 सदस्यों ने रूस के पक्ष में वोट किया

58 सदस्य मतदान से दूर रहे

संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से बाहर करने के लिए मसौदा प्रस्ताव पर मतदान हो गया है. 93 सदस्यों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है. वहीं, 24 सदस्यों ने इसका विरोध किया और 58 सदस्य मतदान से दूर रहे. भारत ने भी मतदान से दूरी बनाई है. इसे भी पढ़ें –  आपराधिक">https://lagatar.in/formation-of-sipu-from-investigation-of-criminal-case-to-punishment/">आपराधिक

कांड के अनुसंधान से लेकर सजा दिलाने तक के लिए SIPU का गठन

रूस ने मतदान के लिए किया आह्वान

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के विशेष आपात सत्र के दौरान रूस के प्रतिनिधि ने कहा कि हम इस मसौदा प्रस्ताव को मतदान के लिए रखना चाहते हैं. हम यहां उपस्थित सभी लोगों से आपके निर्णय पर वास्तव में विचार करने और पश्चिमी देशों और उनके सहयोगियों द्वारा मौजूदा मानवाधिकार के आर्किटेक्चर को नष्ट करने के प्रयास के खिलाफ मतदान करने का आह्वान करना चाहते हैं.

यूक्रेन में रूस के कृत्य मानवता के खिलाफ : यूक्रेन

यूएनजीए के आपात सत्र में यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा कि हम इस समय एक अनोखी स्थिति में हैं. एक संप्रभु राष्ट्र के क्षेत्र पर यूएनएचआरसी के एक सदस्य ने मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन किया है. उसके कार्य युद्ध अपराध के बराबर हैं और मानवता के खिलाफ हैं. इसे भी पढ़ें – इमरान">https://lagatar.in/big-blow-to-imran-khan-supreme-court-gave-its-verdict-pakistan-national-assembly-restored-voting-again-on-april-9/">इमरान

खान को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, पाक नेशनल असेंबली बहाल, 9 अप्रैल को फिर से वोटिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp