Search

Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट ने उड़ान भरी

LagatarDesk : यूक्रेन और रूस के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों के बीच विवादों को देखते हुए भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने फैसला किया है. भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट ने आज उड़ान भरी.

एयर इंडिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट आज सुबह भारत से यूक्रेन के लिए रवाना हुई. जो आज रात दिल्ली में लैंड करेगी. भारतीय नागरिकों को ड्रीमलाइनर बी-787 फ्लाइट वापस लायेगी. इस फ्लाइट की कैपेसिटी 200 से अधिक सीटों की है.

अन्य दो फ्लाइट्स 24 और 26 जनवरी को उड़ान भरेगी

बता दें कि इसके अलावा एयर इंडिया भारत-यूक्रेन के बीच दो उड़ानें संचालित करेगी. जो 24 और 26 फरवरी को उडान भरेगी. ये फ्लाइट्स बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी. इन फ्लाइट्स के लिए एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस, वेबसाइट, कॉल सेंटर या ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : बेचन">https://lagatar.in/bechan-mirdha-murder-case-accused-away-from-police-custody-fir-registered-against-two/">बेचन

मिर्धा हत्याकांड : पुलिस के गिरफ्त से दूर आरोपी, दो पर प्राथमिकी दर्ज

शुक्रवार को एयर इंडिया ने दी थी जानकारी

बता दें कि एयर इंडिया ने कहा शुक्रवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. एयर इंडिया ने कहा था कि वह अगले सप्ताह यूक्रेन के लिए तीन उड़ानें संचालित करने जा रहा है. यह फ्लाइट्स 22, 24 और 26 फरवरी को संचालित की जायेंगी. इसे भी पढ़े : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-side-effect-on-stock-market-sensex-falls-by-1245-points-nifty-also-slips-358-points/">Russia-Ukraine

dispute: शेयर बाजार पर साइड इफेक्ट, सेंसेक्स 1245 अंक टूटा, निफ्टी भी 358 अंक फिसली

भारतीय छात्रों को देश छोड़ने की अपील

मालूम हो कि यूक्रेन संकट को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से एक नयी एडवाइजरी जारी की गयी है. एडवाइजरी में सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से उस देश को छोड़ने के लिए कहा गया है. भारतीय दूतवास ने कहा कि यूक्रेन में लगातार बढ़ते तनाव और और हालात की अनिश्चितता को देखते हुए अतिरिक्त फ्लाइट का प्रबंध किया गया है.

25 और 27 फरवरी को अतिरिक्त फ्लाइट होंगी संचालित

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि खीव से दिल्ली के लिए 25 फरवरी को सुबह 7 बजे, 27 फरवरी को सुबह 7 और शाम 7.35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट संचालित की जायेगी. 6 मार्च को भी शाम 7.35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट कीव से दिल्ली आयेगी. इसे भी पढ़े : पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-espionage-controversy-committee-submitted-interim-report-to-supreme-court-review-of-report-possible-on-february-23/">पेगासस

जासूसी विवाद : विशेषज्ञों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट,  23 फरवरी को रिपोर्ट की समीक्षा संभव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp