LagatarDesk : यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि कभी भी यूक्रेन पर रूस हमला कर सकता है. दोनों देशों के बीच बढ़ते विवाद का असर स्टॉक मार्केट पर भी पड़ रहा है. शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अब इसका असर एलआईसी के आईपीओ पर भी पड़ने वाला है.
चैयरमेन कुमार ने आईपीओ डेट की नहीं की घोषणा
एलआईसी के चैयरमेन एम आर कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कुमार ने संकेत दिया है कि एलआईसी का आईपीओ टल सकता है. निवेशकों को उम्मीद थी कि एलआईसी के चैयरमेन आईपीओ लिस्टिंग के डेट का एलान करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़े : मोदी सरकार ने खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के ऐप्स और वेबसाइट ब्लॉक किये
जियो-पॉलिटिकल परिस्थितियों पर कंपनी की नजर
हालांकि कुमार ने इस दौरान आईपीओ को लेकर कुछ अहम जानकारी दी. LIC के चेयरमैन ने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी पूरी जियो-पॉलिटिकल परिस्थितियों पर नजर बनाये हुए हैं. कंपनी आईपीओ की लिस्टिंग मार्च में करना चाहती है.बता दें कि एलआईसी अपने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर चुकी है. माना जा रहा है कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. आईपीओ के जरिये सरकार एलआईसी की 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 63,000 करोड़ जुटायेगी.
इसे भी पढ़े : हिमाचल : ऊना के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत, कई लोग घायल
लगातार पांचवें महीने विदेशी निवेशकों ने बाजार से निकाले पैसे
यूक्रेन को लेकर रूस और NATO के बीच टेंशन का असर फॉरेन कैपिटल के फ्लो पर देखने को पड़ा है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) ने जियो-पॉलिटिकल टेंशन और यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावनाओं के बीच फरवरी में अब तक भारतीय मार्केट से 18,856 करोड़ रुपये की निकासी की है.
डिपॉजिटरी के डेटा के मुताबिक, 1-18 फरवरी के बीच निवेशकों ने इक्विटी मार्केट से 15,342 करोड़ निकाले. जबकि बॉन्ड मार्केट से 3,629 करोड़ की निकासी की. इस दौरान उन्होंने हाइब्रिड इंस्ट्रुमेंट्स में 115 करोड़ का निवेश किया. इस तरह देखा जाए तो इस अवधि में विदेश निवेशकों ने नेट आधार पर 18,856 करोड़ की निकासी की. यह लगातार पांचवां महीना है जब विदेशी निवेशकों ने नेट बेसिस पर मार्केट से पैसे की निकासी की.
इसे भी पढ़े : उत्तराखंड: चंपावत में सड़क दुर्घटना, शादी से लौट रहे लोगों की जीप खाई में गिरी, 14 की मौत, पीएम ने शोक जताया