सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में बिकवाली जारी
9.15 मिनट में सेंसेक्स 1244.95 अंकों की गिरावट से साथ 56738.64 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी 358.70 अंक टूटकर 16847.95 के स्तर पर शुरू हुआ. हालांकि थोड़े देर बाद इसमें थोड़ा करेक्शन देखने को मिला. लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली जारी रही. सेंसेक्स 1021.48 अंक फिसलकर 56662.70 के स्तर पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 293.75 अंकों की गिरावट के साथ 16913.90 के स्तर पर आ गया. इसे भी पढ़े : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-recognized-the-two-rebel-areas-of-ukraine-as-separate-countries-indias-emphasis-on-diplomatic-talks-in-unsc-meeting/">Russia-Ukrainedispute : रूस ने यूक्रेन के दो विद्रोही को अलग देश के रूप में मान्यता दी, UNSC की बैठक में भारत का राजनयिक बातचीत पर जोर
विप्रो के शेयरों में 2.13 फीसदी की तेजी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 9 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 21 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. आज बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स में विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक 2.13 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि सनफार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 0.35 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : नीति">https://lagatar.in/niti-aayog-ceo-said-indian-economy-is-growing-at-the-rate-of-9-point-2-percent-the-pace-will-continue-even-further/">नीतिआयोग के सीईओ बोले, इंडियन इकोनॉमी 9.2 फीसदी की दर से कर रही ग्रो, आगे भी रफ्तार रहेगी बरकरार
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में विप्रो, इंफोसिस, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में सनफार्मा, टीसीएस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : एलआईसी">https://lagatar.in/lic-policyholders-should-update-bank-account-details-soon-so-that-there-is-no-problem-of-claim-settlement/">एलआईसीपॉलिसीहोल्डर्स जल्द अपडेट करा लें बैंक अकाउंट डिटेल्स, ताकि क्लेम सेटलमेंट ना हो परेशानी
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त और गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में मारुति सुजुकी, नेस्ले, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ टाइटन इंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस, एचयूएल, टाटा स्टील, एसबीआई, डॉ रेड्डीज, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : पशुपति">https://lagatar.in/pashupati-paras-sees-god-in-pm-modi-advice-given-to-atone-for-chirag/">पशुपतिपारस को पीएम मोदी में दिखता हैं भगवान! चिराग को प्रायश्चित करने की दी नसीहत [wpse_comments_template]

Leave a Comment