war : खारकीव में रूस ने उड़ा दी गैस पाइपलाइन, आसमान पर बना Mushroom cloud,जहरीली हवा फैली
घर का मालिक यूक्रेनी सेना में शामिल हो गया है
खबरों के अनुसार जिस घर में नेहा पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही हैं, उसका मालिक रूस के साथ चल रही लड़ाई में स्वेच्छा से अपने देश की सेवा के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हो गया है. वह अपने पीछे तीन छोटे बच्चों और पत्नी को छोड़ गया है. ऐसे में भारत की नेहा ने उसके बच्चों की देखभाल में उसकी पत्नी का साथ देने के लिए यूक्रेन में ही रहने का फैसला किया है. जबकि नेहा के पास देश छोड़ने का पूरा मौका था. इसे भी पढ़ें : Russian">https://lagatar.in/russian-ukraine-war-putin-ready-to-drop-chemical-weapons-on-ukraine/">RussianUkraine War : पुतिन यूक्रेन पर रासायनिक हथियार गिराने को तैयार!
मैं रहूं या न रहूं, मैं इन बच्चों और उनकी मां को नहीं छोड़ूंगी
जानकारी के अनुसार हरियाणा के चरखी दादरी जिले की रहने वाली नेहा सांगवान ने अपनी मां से कहा, मैं रहूं या न रहूं, लेकिन मैं इन बच्चों और उनकी मां को ऐसी स्थिति में नहीं छोड़ूंगी. नेहा ने पिछले ही साल यूक्रेन के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, नेहा अपने पिता को खो चुकी हैं. उनके पिता भारतीय सेना में थे. फिलहाल, यूक्रेन में नेहा अपने मकान मालिक की पत्नी और तीन बच्चों के साथ बंकर में रह रही हैं.सविता जाखर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हालात की जानकारी दी
नेहा की आंटी सविता जाखर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हालात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मेडिकल की पढ़ाई करने गयी करीबी दोस्त की बेटी यूक्रेन की Kyiv में फंसी है. हॉस्टल नहीं मिलने की वजह से वह तीन बच्चों वाले एक परिवार के घर में किराये पर रहने लगी. जब युद्ध छिड़ गया, तो वो उन्हें मुश्किल में छोड़कर वापस आने को तैयार नहीं है. मकान मालिक ने यूक्रेन की आर्मी जॉइन कर ली है और वह मकान मालिक की पत्नी और तीन बच्चों के साथ बंकर में रह रही है. इसे भी पढ़ें : Russian">https://lagatar.in/discussion-amidst-the-russian-ukraine-war-russias-president-putin-is-the-worlds-richest-man-has-more-wealth-than-elon-musk/">RussianUkraine War के बीच चर्चा, रूस के राष्ट्रपति पुतिन दुनिया के सबसे बड़े अमीर! एलन मस्क से भी ज्यादा संपत्ति [wpse_comments_template]

Leave a Comment