Search

Russia-Ukraine War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार

NewDelhi :  Russia-Ukraine War  के बीच  कई सारे भारतीय छात्र वहां फंस गये है. वे भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.  पंजाब के अमृतसर की रहने वाली एक छात्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कई  भारतीय छात्र दिख रहे हैं, जिन्होंने तहखाने के अंदर शरण ली है. सभी छात्र अपने छात्रावास के एक तहखाने के अंदर नजर आ रहे हैं. वे काफी डरे हुए हैं. शेयर कियी गया वीडियो यूक्रेन के खार्किव का है, खबर है कि यहां पर 500 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं.

बाहर गोलियों की आवाजें सुनाई दे  रही है

यूक्रेन में रूस की सीमा से लगे सूमी शहर में भी काफी भारतीय फंसे हुए हैं. यहां रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद कम से कम 400 भारतीय छात्रों ने एक तहखाने में शरण ली है और भारत सरकार से उन्हें निकालने की अपील की है. इनमें अधिकतर सूमी स्टेट मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि बाहर गोलियों की आवाजें सुनाई देने के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है. छात्र ललित कुमार ने भाषा से कहा, इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-will-conduct-maneuvers-on-lac-next-month-may-again-audacity-against-india/">चीन

अगले माह LAC पर करेगा युद्धाभ्यास, भारत के खिलाफ फिर कर सकता है दुस्साहस!

हम अपने छात्रावास के तहखाने में छिपे हुए हैं

इस वक्त हम अपने छात्रावास के तहखाने में छिपे हुए हैं और हमें नहीं पता कि यहां हम कब तक सुरक्षित रह पायेंगे. हम भारत सरकार से हमें यूक्रेन के पूर्वी इलाके से सुरक्षित निकालने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा, अपने आप यात्रा करना संभव नहीं है. यहां मार्शल लॉ लागू है, जिसका मतलब है कि कोई बाहर नहीं जा सकता, कार, बस और निजी वाहन नहीं निकल सकते. एटीएम और सुपर मार्केट भी बंद हैं. छात्रों ने उस तहखाने का वीडियो भी साझा किया जहां वे छिपे हुए हैं. कुमार ने कहा, हमारे पास यहां ज्यादा सामान नहीं है कि हम लंबे समय तक यहां नहीं टिक पाएंगे. भारत सरकार हमारी आखिरी उम्मीद है....हम अपने देश वापस जाना चाहते हैं और अपने लोगों से मिलना चाहते हैं. हमारी मदद कीजिए. इसे भी पढ़ें :  Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-president-of-ukraine-said-we-were-left-alone-russian-forces-entered-kiev/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा,  हमें अकेला छोड़ दिया गया, रूसी सेनाएं कीव में दाखिल हुई

यूपी-बिहार के सैकड़ों छात्र भी फंस गये हैं

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे यूपी-बिहार के सैकड़ों छात्र भी फंस गये हैं. परिजन उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं. देवरिया में रहने वाले तीन MBBS के छात्रों के परिवार ने भारत सरकार से  बच्चों की घर वापसी की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि उन्हें मोदी जी से उम्मीद है कि वो हमारे बच्चों की सकुशल वापसी करवायेंगे.  बच्चों की आस भी पीएम मोदी से है. कई छात्र वीडियो जारी की कह रहे हैं मोदी जी बचा लीजिए. इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-attacked-modi-government-20000-indians-trapped-in-ukraine-should-stay-where-they-are-because-the-government-is-busy-fighting-elections-right-now/">कांग्रेस

ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला, यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीय जहां हैं, वहीं रहें, क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है

सभी के परिवार ने सरकार से सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है

देवरिया जिले में रामपुर कारखाना कस्बे के प्रणवनाथ सिंह यादव 2018 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गये थे. फिलहाल वो अपनी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंसे हुए हैं. वीडियो कॉल पर चाचा से बातचीत करते हुए प्रणव ने उन्हें बताया कि यहां आपातकाल जैसी स्थिति है. मॉल, एटीएम मशीनों, सब्जी मंडी में लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. , प्रणव के परिजनों ने मोदी सरकार से गुहार लगाई कि स्टूडेंट्स को किसी भी तरह वापस बुलाया जाए. प्रणवनाथ सिंह यादव के अलावा  शक्तिरमन सिंह और सुनील मद्देशिया यूक्रेन के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इन सभी के परिवार ने सरकार से सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp