Search

Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा,  हमें अकेला छोड़ दिया गया, रूसी सेनाएं कीव में दाखिल हुई

Ukraine/ Kiev :  रूसी सेनाएं कीव में दाखिल हो चुकी हैं.  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने वीडियो संदेश में यह जानकारी दी है. उन्होंने यहां के लोगों से सतर्क रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने की अपील की है.   वलोडिमिर जेलेंस्की का यह भी कहना है कि यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है.  उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 316 जख्मी हैं. यूक्रेन रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सेना को एकजुट भी कर रहा है.

यूक्रेन की सहायता के लिए कोई भी नजर नहीं आता, सारे देश डरते हैं

ज़ेलेंस्की ने कहा कि मुझे तो यूक्रेन की सहायता के लिए कोई भी नजर नहीं आता. सारे देश डरते हैं.  रूसी हमले में हमारे देश के जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वह किसी योद्धा से कम नहीं है. उन्होंने बहादुरी से लड़ते हुए मौत को गले लगाया है. साथ ही कहा कि रूस की ये हरकत काफी गलत है.  जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने पहले दावा किया था कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला करेगा, लेकिन रूसी सेना और जंगी जहाज रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे (रूस) लोगों को मार रहे हैं. शांत शहरों को सैन्य ठिकानों में बदल रहे हैं. यह गलत है और इसे कभी माफ नहीं किया जायेगा.  बता दें कि यूक्रेन फोर्स इस वक्त तीन तरफ से रूसी सेना का सामना कर रही है. रूसी सेना जमीन, हवा और पानी तीनों से वार किया जा रहा है. हजारों लोग अपना घर छोड़ने को विवश हो गये हैं. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/cyber-attack-on-ukraine-many-government-and-banking-websites-were-targeted-through-wiper-malware/">यूक्रेन

पर साइबर हमला, Wiper मैलवेयर के जरिये कई सरकारी और बैंकिंग वेबसाइट को बनाया गया निशाना

दो रूसी एयरक्राफ्ट को मार गिराया गया 

यूक्रेन की राजधानी कीव में जबरदस्त धमाके हो रहे हैं. यूक्रेन के गृह मंत्री Anton Gerashchenko ने बताया है कि कीव में सुबह से कुल छह धमाके हो चुके हैं. उनके अनुसार  धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किये गये हैं.  हालांकि  यूक्रेन ने दावा किया है कि उन्होंने दो रूसी एयरक्राफ्ट को वहां मार गिराया गया है.  यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन की रक्षा मंत्री Hanna Malyar के मुताबिक, रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलिकॉप्टर, 30 टैंक को नष्ट किया गया है. इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-attacked-modi-government-20000-indians-trapped-in-ukraine-should-stay-where-they-are-because-the-government-is-busy-fighting-elections-right-now/">कांग्रेस

ने मोदी सरकार पर हल्ला बोला, यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीय जहां हैं, वहीं रहें, क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है

  रूसी जवानों ने यूक्रेन के 13 जवानों को मारा

जंग के बीच एक और वीडियो सामने आया है. इसमें रूसी युद्धपोत पर मौजूद जवानों ने यूक्रेन के 13 जवानों को मार दिया. उन्होंने सरेंडर करने से मना कर दिया था. वीडियो में रूसी युद्धपोत की तरफ से आवाज आ रही है कि सरेंडर कर दो, वर्ना हमला होगा. इसपर यूक्रेनी पोस्ट की तरफ से गाली दी जाती है. फिर उस द्वीप पर मौजूद सभी जवानों को मार दिया जाता है. इसे भी पढ़ें :  रूस-यूक्रेन">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-worldwide-gas-shortage-lpg-prices-may-increase-by-rs-10-15-petrol-will-also-be-costlier-by-rs-20/">रूस-यूक्रेन

जंग : दुनियाभर में गैस की किल्लत, 10-15 रुपये बढ़ सकते हैं एलपीजी के दाम, पेट्रोल भी 20 रुपये होगा महंगा!

व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सरकार को बेदखल करेंगे

शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद, रूसी सैन्य इकाइयां यूक्रेन के सबसे बड़े शहर कीव की ओर आगे बढ़ रही हैं. अमेरिकी अधिकारियों को संदेह है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सरकार को बेदखल करके अपना शासन स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

 आम लोगों को दी 10 हजार असॉल्ट राइफल

खबर है कि यूक्रेन ने रूसी सैनिकों से लड़ने के लिए आम नागरिकों को भी हथियार दिये हैं. कीव मीडिया के अनुसार करीब 10 हजार असॉल्ट राइफल आम लोगों को दी गयी हैं. यूक्रेन का दावा है कि अबतक कई  रूसी जेट मार गिराये गये हैं. जिसमें दो Sukhoi Su-30 भी शामिल ते. इसके अलावा 50 रूसी सैनिक मार गिराये गये हैं.  25 रूसी सैनिकों ने सरेंडर किया है. कुछ टैंक भी नष्ट किये गये  हैं.

बाइडेन ने कहा, अगर पुतिन नाटो देशों में घुसेंगे, तो  हस्तक्षेप करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों में घुसेंगे, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा.  बाइडेन ने जोर देकर कहा कि अगर उनके रूसी समकक्ष को अभी नहीं रोका गया, तो उनका हौसला बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर हमने उनके खिलाफ अभी कड़े प्रतिबंध नहीं लगाये तो उनका हौसला बढ़ेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp