यूक्रेन की सहायता के लिए कोई भी नजर नहीं आता, सारे देश डरते हैं
ज़ेलेंस्की ने कहा कि मुझे तो यूक्रेन की सहायता के लिए कोई भी नजर नहीं आता. सारे देश डरते हैं. रूसी हमले में हमारे देश के जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वह किसी योद्धा से कम नहीं है. उन्होंने बहादुरी से लड़ते हुए मौत को गले लगाया है. साथ ही कहा कि रूस की ये हरकत काफी गलत है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने पहले दावा किया था कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला करेगा, लेकिन रूसी सेना और जंगी जहाज रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे (रूस) लोगों को मार रहे हैं. शांत शहरों को सैन्य ठिकानों में बदल रहे हैं. यह गलत है और इसे कभी माफ नहीं किया जायेगा. बता दें कि यूक्रेन फोर्स इस वक्त तीन तरफ से रूसी सेना का सामना कर रही है. रूसी सेना जमीन, हवा और पानी तीनों से वार किया जा रहा है. हजारों लोग अपना घर छोड़ने को विवश हो गये हैं. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/cyber-attack-on-ukraine-many-government-and-banking-websites-were-targeted-through-wiper-malware/">यूक्रेनपर साइबर हमला, Wiper मैलवेयर के जरिये कई सरकारी और बैंकिंग वेबसाइट को बनाया गया निशाना
दो रूसी एयरक्राफ्ट को मार गिराया गया
यूक्रेन की राजधानी कीव में जबरदस्त धमाके हो रहे हैं. यूक्रेन के गृह मंत्री Anton Gerashchenko ने बताया है कि कीव में सुबह से कुल छह धमाके हो चुके हैं. उनके अनुसार धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किये गये हैं. हालांकि यूक्रेन ने दावा किया है कि उन्होंने दो रूसी एयरक्राफ्ट को वहां मार गिराया गया है. यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन की रक्षा मंत्री Hanna Malyar के मुताबिक, रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलिकॉप्टर, 30 टैंक को नष्ट किया गया है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-attacked-modi-government-20000-indians-trapped-in-ukraine-should-stay-where-they-are-because-the-government-is-busy-fighting-elections-right-now/">कांग्रेसने मोदी सरकार पर हल्ला बोला, यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीय जहां हैं, वहीं रहें, क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है
रूसी जवानों ने यूक्रेन के 13 जवानों को मारा
जंग के बीच एक और वीडियो सामने आया है. इसमें रूसी युद्धपोत पर मौजूद जवानों ने यूक्रेन के 13 जवानों को मार दिया. उन्होंने सरेंडर करने से मना कर दिया था. वीडियो में रूसी युद्धपोत की तरफ से आवाज आ रही है कि सरेंडर कर दो, वर्ना हमला होगा. इसपर यूक्रेनी पोस्ट की तरफ से गाली दी जाती है. फिर उस द्वीप पर मौजूद सभी जवानों को मार दिया जाता है. इसे भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-worldwide-gas-shortage-lpg-prices-may-increase-by-rs-10-15-petrol-will-also-be-costlier-by-rs-20/">रूस-यूक्रेनRussian warship: "I suggest you lay down your arms and surrender, otherwise you`ll be hit"
Ukrainian post: "Russian warship, go fuck yourself" All 13 service members on the island were killed. pic.twitter.com/sQSQhklzBC">https://t.co/sQSQhklzBC">pic.twitter.com/sQSQhklzBC
— BNO News (@BNONews) February">https://twitter.com/BNONews/status/1497066090727456768?ref_src=twsrc%5Etfw">February
25, 2022
जंग : दुनियाभर में गैस की किल्लत, 10-15 रुपये बढ़ सकते हैं एलपीजी के दाम, पेट्रोल भी 20 रुपये होगा महंगा!

Leave a Comment