भारत अब तक न्यूट्रल रहा है
बता दें कि यूक्रेन-रूस विवाद पर भारत के रुख की बात करें तो वह अबतक न्यूट्रल रहा है. भारत अभी तक युद्ध या गतिरोध में किसी की तरफ नहीं है. विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह भी कहा गया कि भारत का स्टैंड इस जंग पर न्यूट्रल है और उनको शांतिपूर्ण समझौते की उम्मीद है.इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की आपातकालीन मीटिंग में भी भारत ने कहा था कि उसका चिंता 20 हजार भारतीय लोगों की सुरक्षा को लेकर है, जो यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं या काम करने गये हैं. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/over-18000-indians-stranded-in-ukraine-air-india-flight-ai1947-returned-midway/">यूक्रेनमें 18,000 से ज्यादा भारतीय फंसे, एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 बीच रास्ते से लौटी
हमले में आम लोग भी मारे गये , रूस का दावा झूठा
पोलिखा ने हमले को लेकर आ रहे रूस के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि रूस दावा कर रहा है कि सिर्फ मिलिट्री ठिकानों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन हमले में आम लोग भी मारे गये हैं. कहा या कि बदले में यूक्रेन ने रूस के पांच से ज्यादा प्लेन मार गिराये हैं. साथ ही टैंकों और ट्रकों को भी ढेर किया गया है. इस क्रम में राजदूत पोलिखा ने कहा कि यूक्रेन भारत की तरह लोकतांत्रिक देश है. कहा कि भारत UN की सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य भी है और प्रभावी ग्लोबल प्लेयर है. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-explosion-in-kiev-attack-with-cruise-and-ballistic-missiles-ukrainian-presidents-passionate-appeal-to-avoid-war/">Russia-UkraineWar : कीव में धमाके ही धमाके, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला, यूक्रेन के राष्ट्रपति की युद्ध टालने की भावुक अपील

Leave a Comment