Ukrain/ kiev : रूस के हमले से परेशान यूक्रेन द्वारा भारत से मदद मांगे जाने की सूचना है. यूक्रेन के राजदूत ने पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है. यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Igor Polikha) ने कहा है कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. भारत यूक्रेन-रूस विवाद को सुलझाने में अहम योगदान दे सकता है. इगोर पोलिखा ने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हैं कि वह तत्काल रूस के राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करें. कहा कि भारत दुनिया में काफी प्रभावशाली देश है, उन्होंने चाणक्य का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने आपका इतिहास पढ़ा है. यहां चाणक्य 2400 साल पहले हुए, जब यूरोप में कोई सभ्यता नहीं थी, यहां भारत में विद्वान हुए.
भारत अब तक न्यूट्रल रहा है
बता दें कि यूक्रेन-रूस विवाद पर भारत के रुख की बात करें तो वह अबतक न्यूट्रल रहा है. भारत अभी तक युद्ध या गतिरोध में किसी की तरफ नहीं है. विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह भी कहा गया कि भारत का स्टैंड इस जंग पर न्यूट्रल है और उनको शांतिपूर्ण समझौते की उम्मीद है.इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की आपातकालीन मीटिंग में भी भारत ने कहा था कि उसका चिंता 20 हजार भारतीय लोगों की सुरक्षा को लेकर है, जो यूक्रेन में पढ़ाई करते हैं या काम करने गये हैं.
इसे भी पढ़ें : यूक्रेन में 18,000 से ज्यादा भारतीय फंसे, एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 बीच रास्ते से लौटी
हमले में आम लोग भी मारे गये , रूस का दावा झूठा
पोलिखा ने हमले को लेकर आ रहे रूस के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि रूस दावा कर रहा है कि सिर्फ मिलिट्री ठिकानों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन हमले में आम लोग भी मारे गये हैं. कहा या कि बदले में यूक्रेन ने रूस के पांच से ज्यादा प्लेन मार गिराये हैं. साथ ही टैंकों और ट्रकों को भी ढेर किया गया है. इस क्रम में राजदूत पोलिखा ने कहा कि यूक्रेन भारत की तरह लोकतांत्रिक देश है. कहा कि भारत UN की सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य भी है और प्रभावी ग्लोबल प्लेयर है.
इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : कीव में धमाके ही धमाके, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला, यूक्रेन के राष्ट्रपति की युद्ध टालने की भावुक अपील
यूक्रेनी सेना का दावा, मार गिराये 50 रूसी सैनिक
खबरों के अनुसार यूक्रेन पर रूस के हमले का यूक्रेनी सेना भी लगातार जवाब दे रही है, यूक्रेनी सेना का दावा है कि उसने 50 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. इससे पहले यूक्रेनी सेना ने रूस के 5 विमान और एक हेलिकॉप्टर को गिराने का दावा किया था. जानकारी के अनुसार रूस की सेनाएं कई दिशाओं से यूक्रेन में घुस चुकी हैं,
भारत ने नयी एडवाइजरी जारी की
जान लें कि यूक्रेन में बिगड़ते जा रहे हालात के बीच भारत ने वहां मौजूद लोगों के लिए नयी एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार स्थिति अभी खराब है, ऐसे में जहां हैं, वहीं रहें. लोगों से अपने घरों, हॉस्टल आदि में ही रुकने को कहा गया है. साथ ही कहा गया है कि जो लोग यूक्रेन की राजधानी कीव या वेस्टर्न कीव की ओर गये हैं वे वापस अपने घरों की तरफ लौट जायें.
[wpse_comments_template]