Search

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ किया सैन्य कार्रवाई का ऐलान, कहा- यूक्रेन की सेना हथियार डालें और घर जायें

Lagatar Desk : यूक्रेन और रूस   के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा विवाद आज जंग के बेहद करीब पहुंच गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल कर अपने घर लौट जायें. सैन्य कार्रवाई की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने दी है. इसे भी पढ़ें - 24">https://lagatar.in/jac-matriculation-inter-exam-will-be-held-from-march-24-admit-card-will-be-downloaded-from-march-1/">24

मार्च से होगी जैक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, एक मार्च से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता

पुतिन ने कहा कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन रूस किसी भी बाहरी खतरे का तुरंत जवाब देगा. यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव में बलास्ट सूचना मिल रही है. संकट को देखते हुए यूक्रेन ने देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी. फिलहाल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) यूक्रेन पर आपातकालीन सत्र चल रहा है. जो सप्ताह में दो बार हो रहा है. यूक्रेन पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बैठक हो रही है. इसे भी पढ़ें - हार्डकोर">https://lagatar.in/hardcore-naxalite-bhagwan-kisku-arrested-was-involved-in-many-incidents-including-blowing-up-bridges-and-towers/">हार्डकोर

नक्सली भगवान किस्कू गिरफ्तार, पुल और टावर उड़ाने समेत कई घटनाओं में था शामिल

आज सुबह छात्रों सहित 182 भारतीय कीव से दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किये है

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने बताया कि हम तत्काल डी-एस्केलेशन का आह्वान करते हैं, स्थिति एक बड़े संकट में तब्दील होने के कगार पर है. अगर इसे सावधानी से नहीं संभाला जाता तो यह सुरक्षा को कमजोर कर सकता है. सभी पक्षों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाना चाहिए. यूक्रेन की ताजा स्थिति को देखते हुए  इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक स्पेशल फ्लाइट छात्रों सहित 182 भारतीय नागरिकों के साथ आज सुबह 7:45 बजे कीव से दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुई है. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/weather-pattern-changed-in-bihar-jharkhand-will-see-its-effect-chances-of-rain/">बिहार

में बदला मौसम का मिजाज, झारखंड में दिखेगा असर, बारिश की संभावना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp