New Delhi : भारत के दो दिवसीय दौरे पर आये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आज शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी दी गयी. साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां पीएम मोदी भी मौजूद थे,
Putin receives ceremonial welcome, Tri-Services Guard of Honour at Rashtrapati Bhavan
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/8hF7Dhu4SH#RashtrapatiBhavan #triservices #guardofhonour #PresidentPutin pic.twitter.com/PelP0tHdkG
इसके बाद व्लादिमीर पुतिन राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां से वे पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंचे. यहां राष्ट्रपति पुतिन का पीएम मोदी ने भव्य स्वागत किया.
बता दें कि यहां मोदी और पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment