Sulli Deals ,अब Bulli Bai ऐप, इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बोली! केस दर्ज
क्या है मामला
जगदीश की पत्नी रायमुनी देवी ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह घर नहीं लौटा. पूरी रात वापस नहीं आया. पत्नी ने खोजबीन करने का खूब प्रयास किया लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद था. सुबह वह घर के दूसरी तरफ से बाहर निकली. पानी लाने के लिए वह तालाब की ओर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में शव देखा. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस को दिये बयान में जगदीश की पत्नी ने दो लोगों पर हत्या करने का शक जाहिर किया है. इसे भी पढ़ें- माइनिंग">https://lagatar.in/contribution-of-mining-sardar-and-overman-important-in-coal-production-vijay/">माइनिंगसरदार व ओवरमैन का कोयला उत्पादन में योगदान अहम : विजय [wpse_comments_template]

Leave a Comment