Gumla: डुमरी थाना क्षेत्र के हतलदा में एक व्यक्ति की नाक और गला काटकर हत्या कर दी गई है. व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय जगदीश लोहरा के रुप में हुई. शव घर से महज 200 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया है. अपराधियों ने जगदीश की पहले आंख में चाकू गोदा, इससे बाद नाक और गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-पहले Sulli Deals ,अब Bulli Bai ऐप, इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बोली! केस दर्ज
क्या है मामला
जगदीश की पत्नी रायमुनी देवी ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह घर नहीं लौटा. पूरी रात वापस नहीं आया. पत्नी ने खोजबीन करने का खूब प्रयास किया लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद था. सुबह वह घर के दूसरी तरफ से बाहर निकली. पानी लाने के लिए वह तालाब की ओर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में शव देखा. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस को दिये बयान में जगदीश की पत्नी ने दो लोगों पर हत्या करने का शक जाहिर किया है.
इसे भी पढ़ें- माइनिंग सरदार व ओवरमैन का कोयला उत्पादन में योगदान अहम : विजय