Search

ढाका में एस जयशंकर की मुलाकात पाकिस्तानी संसद के स्पीकर सरदार सादिक से हुई, मोहम्मद यूनुस ने एक्स पर बताया

Dhaka :  बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में आज बुधवार को शामिल होने ढाका पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (NA) के स्पीकर सरदार अयाज सादिक से हुई.  

 

 
दोनों नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात की जानकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक्स पर दी. सरदार अयाज सादिक से  मुलाकात के दौरान वहां दक्षिण एशिया के कई देशों के प्रतिनिधि‍ मौजूद थे.जयशंकर की सबसे मुलाकात हुई.  


मोहम्मद यूनुस ने स्पीकर सादिक की विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुधवार को ढाका में पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पूर्व भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अभिवादन किया. 


इसके अलावा जयशंकर ने खालिदा जिया के पुत्र बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष   तारिक रहमान से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्हें पीएम मोदी की ओर से प्रेषित शोक पत्र सौंपा.


बता दें कि ढाका में  खालिदा जिया का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया उनके अंतिम संस्कार में पूरा ढाका शहर सड़कों पर था. 


अंतिम संस्कार मे शामिल होने भूटान के विदेश मंत्री डीएन धुंग्ये, नेपाल के विदेश मंत्री बाला नंदा शर्मा, श्रीलंका के विदेश मंत्री विजेता हेराथ, मालदीव के हायर एजुकेशन और श्रममंत्री डॉ अली हैदर पहुंचे थे.   

https://lagatar.in/tmc-delegation-met-cec-news-of-heated-debate-banerjee-said-vote-theft-is-happening-through-software-cec-is-not-respondinghttps://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-even-in-2025-loot-corruption-and-misgovernance-continue-to-dominate-the-general-public-cornering-the-modi-government

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp