Search

'सबकी योजना-सबका विकास अभियान' पीपुल्स प्लान कैंपेन की हुई शुरुआत

Ramgarh: देश  की आजादी की 75वीं वर्षगांठ ``आजादी का अमृत महोत्सव`` के रूप में मना रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर "सबकी योजना सबका विकास अभियान" पीपुल्स प्लान कैंपेन का सफल संचालन के लिए अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्वरी बी मनरेगा आयुक्त ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ महान विभूतियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. शनिवार को मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी रामगढ़ जिले की दोहकातt पंचायत के बिरहोर टोला में ‘विशेष ग्राम सभा’ में पहुंचीं. उन्होंने कहा कि ‘सबकी योजना सबका साथ’ का शुभारंभ पूरा झारखंड में 02.10.2021 से 31.01.2022 हर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन और वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण इसका मुख्य उद्देश है. मनरेगा आयुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय से संचालित की जा रही योजनाओं के प्रगति की स्थिति के बारे प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी ली. आयुक्त ने निर्देश दिया कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि एक भी सुयोग्य व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं हो. रामगढ़ जिला के भ्रमण के दौरान मनरेगा आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय द्वारा संचालित मनरेगा, पंचायती राज की योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की भी जानकारी ली. योजनाओं को ससमय पूर्ण करवाने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/nine-corona-patients-found-in-jamshedpur-today-seven-positive-in-mango-figure-reached-21-in-five-days/">जमशेदपुर

में आज मिले नौ कोरोना मरीज, मानगो में सर्वाधिक सात पॉजिटिव, पांच दिन में आंकड़ा पहुंचा 21

आपसी सहयोग से ही एक सशक्त व स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण संभव- मनरेगा आयुक्त

राष्ट्रपिता को माल्यार्पण के बाद मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बापू के दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है. उनके अहिंसा, सद्भावना सह अस्तित्व और आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे. वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें. उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है. यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को पूरे विश्व में  अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. उनके विचारों का पालन कर ही हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं. यही बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसके अलावा मनरेगा आयुक्त ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि आज के दिन हम सभी को ये प्रण लेना चाहिए कि फिट झारखंड के साथ अपनी आनेवाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ व स्वस्थ झारखंड बनाने में अपना-अपना सहयोग अवश्य करें. इसे भी पढ़ें- महात्मा">https://lagatar.in/pm-modi-taking-forward-thoughts-mahatma-gandhi-deepak-prakash/">महात्मा

गांधी के विचारों को आगे बढ़ा रहे पीएम मोदी: दीपक प्रकाश

ग्रामीणों के समस्या समाधान को लेकर बने संवेदनशील- राजेश्वरी बी

विकास योजनाओं को गति देने और योजनाओं का लाभ सही लाभुकों को दिलाना सुनिश्चित करने की सोच के साथ रामगढ़ जिला पहुंची मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया. इस दौरान मनरेगा आयुक्त खुद ग्रामीणों के पास पहुंचे और उनकी समस्या को जाना. मनरेगा आयुक्त ने पदाधिकारी और कर्मियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की समस्या निदान को लेकर संवेदनशील बनें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं के लाभ से कोई भी सुयोग्य लाभुक वंचित नहीं हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp