Search

Amaal Mallik के दावों पर फूटा Sachet-Parampara का गुस्सा, शेयर किया वीडियो

Lagatar desk : शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का मशहूर गाना ‘बेख्याली’ एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह इसकी लोकप्रियता नहीं, बल्कि संगीतकार अमाल मलिक और सिंगिंग कम्पोजिंग जोड़ी सचेत- परंपरा के बीच चल रहा विवाद है.

 

 

अमाल मलिक के दावे और विवाद की शुरुआत


हाल ही में अमाल मलिक ने दावा किया था कि ‘बेख्याली’ की धुन उनकी बनाई हुई रेफरेंस ट्यून पर आधारित है, और फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें बताया था कि उनका बनाया गाना इस्तेमाल नहीं हो पाया. इसी दावे ने पूरे मामले को तूल दे दिया.

 

सचेत–परंपरा का जवाब: ये गाना हमारा है


10 दिसंबर 2025 को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अमाल मलिक के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया. वीडियो में उन्होंने कहा-हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें सफाई देनी पड़ेगी, लेकिन ‘बेख्याली’ हमने बनाया था.हर मेलोडी, हर कम्पोज़िशन, अरेंजमेंट और लिरिक्स हमारे हैं.अमाल मलिक का दावा कि धुन उनकी किसी पुरानी कंपोज़िशन से मिलती-जुलती है-पूरी तरह गलत है.

 

 

 

चैट के स्क्रीनशॉट भी दिखाए


वीडियो में दोनों ने अमाल मलिक और कबीर सिंह टीम के साथ हुई अपनी व्हाट्सएप चैट भी दिखाईं और दावा किया कि -पूरी टीम मौजूद थी जब यह गाना बनाया गया.हम कई दिनों से गलत आरोपों के बोझ तले दबे हुए थे, इसीलिए सच सामने लाना जरूरी था.

 

 

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी


सचेत–परंपरा ने कहा कि इस विवाद से उनकी इमेज को नुकसान हुआ है और वे अमाल मलिक से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं.उन्होंने स्पष्ट कहा -यदि झूठे आरोप लगाए जाते हैं, तो उनके पास सबूत भी होने चाहिए.अब हमारे पास कानूनी कदम उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.


वीडियो शेयर करते हुए कपल ने लिखा-हमारा वीडियो 10 सेकंड में भी सारी अफवाहें गलत साबित कर सकता था, लेकिन हमारी मानसिक शांति के लिए कुछ लोगों को बेनकाब करना जरूरी था. आप पर शर्म आती है, अमाल मलिक.

 

क्या है पूरा मामला?


अमाल मलिक का कहना था कि-उन्होंने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ फिल्म की पूरी एलबम पर काम किया था.लेकिन अंत में उनका सिर्फ एक गाना फिल्म में शामिल किया गया.‘बेख्याली’ भी उनकी दी गई रेफरेंस धुनों पर आधारित था.इन बयानों पर ही सचेत–परंपरा ने आपत्ति जताते हुए पूरी घटना सामने रखी है

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp